समस्तीपुर: वारिसनगर विधान सभा के रालोजपा प्रत्याशी डॉ गोविंद कुमार के समर्थन में पूर्व सांसद प्रिंस राज ने किया रोड शो

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर। वारिसनगर विधान सभा के रालोजपा प्रत्याशी डॉक्टर गोविंद कुमार के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व समस्तीपुर के पूर्व सांसद प्रिंस राज ने रोड शो करने के बाद चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।इस अवसर पर पत्रकारों से बात चीत करते हुए प्रिंस राज ने कहा कि वारिसनगर से हमारे पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर गोबिंद कुमार वारिसनगर की जनता की सेवा लंबे समय से कर रहे हैं आज इन्हें मौका मिला है चुनाव लड़ने का।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: वारिसनगर विधान सभा के रालोजपा प्रत्याशी डॉ गोविंद कुमार के समर्थन में पूर्व सांसद प्रिंस राज ने किया रोड शो 2मुझे पूरी उम्मीद है कि वारिसनगर की जनता इन्हें इसका इनाम देगी और इन्हें जीत की माला पहनाने का काम करेगी।वहीं प्रत्याशी डॉक्टर गोविंद कुमार ने कहा कि मैने लगातार वारिसनगर की जनता की सेवा की है इसी का नतीजा है कि मुझे जनता का भरपूर प्यार और स्नेह मिल रहा है।

समस्तीपुर: वारिसनगर विधान सभा के रालोजपा प्रत्याशी डॉ गोविंद कुमार के समर्थन में पूर्व सांसद प्रिंस राज ने किया रोड शो 3उन्होंने कहा कि वारिसनगर की जनता पूरी तरह से बदलाव चाहती है और इस बार वारिसनगर में बदलाव होकर रहेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बार वारिसनगर में जनता चुनाव लड़ रही है और जब चुनाव लड़ती है तो सारा टक्कर समाप्त हो जाता है।

समस्तीपुर: वारिसनगर विधान सभा के रालोजपा प्रत्याशी डॉ गोविंद कुमार के समर्थन में पूर्व सांसद प्रिंस राज ने किया रोड शो 4मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष,विनय चौधरी,जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा, सोनी सिंह, रीता पासवान, सरिता कुमारी,पूनम देवी,रवि शंकर सिंह,राकेश कुमार,आदि लोग उपस्थित थे।

Share This Article