पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व समस्तीपुर के पूर्व सांसद प्रिंस राज ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर। वारिसनगर विधान सभा के रालोजपा प्रत्याशी डॉक्टर गोविंद कुमार के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व समस्तीपुर के पूर्व सांसद प्रिंस राज ने रोड शो करने के बाद चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।इस अवसर पर पत्रकारों से बात चीत करते हुए प्रिंस राज ने कहा कि वारिसनगर से हमारे पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर गोबिंद कुमार वारिसनगर की जनता की सेवा लंबे समय से कर रहे हैं आज इन्हें मौका मिला है चुनाव लड़ने का।

मुझे पूरी उम्मीद है कि वारिसनगर की जनता इन्हें इसका इनाम देगी और इन्हें जीत की माला पहनाने का काम करेगी।वहीं प्रत्याशी डॉक्टर गोविंद कुमार ने कहा कि मैने लगातार वारिसनगर की जनता की सेवा की है इसी का नतीजा है कि मुझे जनता का भरपूर प्यार और स्नेह मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि वारिसनगर की जनता पूरी तरह से बदलाव चाहती है और इस बार वारिसनगर में बदलाव होकर रहेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बार वारिसनगर में जनता चुनाव लड़ रही है और जब चुनाव लड़ती है तो सारा टक्कर समाप्त हो जाता है।
मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष,विनय चौधरी,जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा, सोनी सिंह, रीता पासवान, सरिता कुमारी,पूनम देवी,रवि शंकर सिंह,राकेश कुमार,आदि लोग उपस्थित थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट