बछवाड़ा में आरएलजेडी की बैठक में सर्वसम्मति से (आईटी सेल) दिलीप कुमार को प्रखंड अध्यक्ष व दीपक कुमार यादव को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बछवाड़ा बाजार स्थित आर्मी हेल्थ क्लब नारेपुर में राष्ट्रीय लोक जनता दल कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाउपाध्यक्ष संदीप कुमार ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव निवासी दिलीप कुमार को प्रखंड अध्यक्ष व दीपक कुमार यादव को जिला उपाध्यक्ष (आईटी सेल) के पद पर मनोनीत किया गया।

- Sponsored Ads-

बैठक को संबोधित करते हुए दल के वरिष्ठ नेता विश्वदीप कुमार ने नव मनोनीत पदाधिकारी को दल द्वारा संचालित कार्यक्रमों में बेहतर भूमिका निभाने का निर्देश दिया। वही दल के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने दल द्वारा किए गए कार्यों को ईमानदारी पूर्वक करते हुए दल को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया। वहीं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार राउत ने दल के कार्यकर्ताओ से एक दल को मजबूत करने का अपील की।

बछवाड़ा में आरएलजेडी की बैठक में सर्वसम्मति से (आईटी सेल) दिलीप कुमार को प्रखंड अध्यक्ष व दीपक कुमार यादव को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत 2बैठक में गुड्डू कुमार यादव,सरोज कुमार दास,राकेश कुमार,प्रमोद यादव,कुंदन कुमार,मृत्युंजय कुमार मोनू विशुनदेव पंडित,प्रीति कुमारी,काजल देवी,ब्यूटी कुमारी,कुमार शानू समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article