श्रम अधिनियम के तहत कर्मियों को दी जाने वाली कोई सुविधाएं अबतक नहीं मिला है – रीतेश कुमार

DNB Bharat Desk

 

एम्बूलैंस कर्मियों की बेमियादी हड़ताल दुसरे दिन भी रहा जारी

डीएनबी भारत डेस्क

समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी में संचालित 102 एम्बुलेंस सेवा मंगलवार की आधी रात से ठप हो जाने पर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी का एम्बुलेंस सेवा व्यवस्था चरमरा गई है। एम्बुलेंस सेवा व्यवस्था चरमरा जाने से बरौनी प्रखण्ड एवं नगर परिषद बीहट क्षेत्र सहित रेल हादसा, सड़क हादसा, आगजनी, गोलीकांडों, फूड प्वाइजनिंग, डायरिया, नार्मल डिलीवरी पैसेंट सहित सभी को स्थानीय सरकारी अस्पताल आने में केवल काफ़ी कठिनाइयों का ही नहीं सामना करना पड़ता है बल्कि इसके बदले में उन्हें एक मोटी रकम भी खर्च करनी पड़ रही है।

- Sponsored Ads-

श्रम अधिनियम के तहत कर्मियों को दी जाने वाली कोई सुविधाएं अबतक नहीं मिला है - रीतेश कुमार 2इस पर भी ससमय सेवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऐसा स्थिति उत्पन्न होने से अस्पताल में दाखिल होने वाले इमरजेंसी एवं डिलीवरी पेसेंटों की संख्या में काफ़ी गिरावट आई है। वहीं एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा किए जा रहे बेमियादी हड़ताल के संबंध में जानकारी देते हुए एम्बुलेंस चालक रीतेश कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मियों को श्रम अधिनियम द्वारा निर्धारित दर पर मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है। श्रम अधिनियम के तहत एम्बुलेंस कर्मियों में ईएमटी को अति कुशल, चालक व हेल्पर को कुशल श्रेणी का मानदेय देना है।अति कुशल,कुशल तो दूर सही अकुशल श्रमिकों का भी मानदेय नहीं दिया जाता है।

श्रम अधिनियम के तहत कर्मियों को दी जाने वाली कोई सुविधाएं अबतक नहीं मिला है - रीतेश कुमार 3उन्होंने कहा कि श्रम अधिनियम के तहत कर्मियों को दी जाने वाली कोई सुविधाएं अबतक नहीं मिला है। ना ही नियुक्ति पत्र, परिचय पत्र दिया गया है और ना ही भुगतैय मानदेय का स्लीप दिया जाता है। हां इतना जरूर कहूंगा कि एम्बुलेंस कर्मियों का केवल व केवल शोषण किया जाता है। आंखें तरेर कर देखा जाता है और कहा जाता है कि पटना भेज देंगें जवाब देते रह जाओगे तुम लोग।बताते चलें कि बरौनी प्रखण्ड में तीन एम्बुलेंस कार्यरत है जिस पर 6 चालक,6 ईएमटी रेगुलर तथा 1 चालक एवं 1 ईएमटी रिलीवर कार्यरत है। इस तरह से बरौनी प्रखण्ड में 14 एम्बुलेंस कर्मी कार्यरत हैं।

श्रम अधिनियम के तहत कर्मियों को दी जाने वाली कोई सुविधाएं अबतक नहीं मिला है - रीतेश कुमार 4वहीं अन्य एम्बुलेंस कर्मियों ने बताया कि एम्बुलेंस सेवा का संचालन विगत 2018 से ही पीडीपीएल करती आ रही है और यह अबतक कोई भी सुविधा कर्मियों को देना मुनासिब नहीं समझता है। पिछले वर्ष भी एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा पूरजोर तरीके से कम्पनी के विरोध में बेगूसराय संघ ने आवाजें उठाई थी।उस समय त्रिपक्षीय वार्ता में समझौता हुआ की बेमियादी हड़ताल समाप्त कर दिया जाए हम श्रम अधिनियम के तहत कर्मियों को कुशल श्रमिक का मानदेय देंगें। और अन्य सभी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। पर एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कम्पनी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।

श्रम अधिनियम के तहत कर्मियों को दी जाने वाली कोई सुविधाएं अबतक नहीं मिला है - रीतेश कुमार 5तब उब चुके एम्बुलेंस कर्मियों ने फिर से बेमियादी हड़ताल करने का निर्णय लिया और इस निर्णयों से अस्पताल के अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला प्रशासन तथा एम्बुलेंस सेवा संचालकों को अवगत कराया गया था।पर इसे अनसुना कर उन्होंने भगवान भरोसे बेगूसराय की स्वास्थ्य व्यवस्था की लाइफ लाइन कही जाने वाली एम्बुलेंस सेवा व्यवस्था को छोड़ दिया। इससे मरीजों को ही नहीं अपितु मरने के बाद शवों को भी पीडीपीएल भगवान भरोसे बेगूसराय में छोड़ दिया है।

वहीं इस मौके पर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी के तीन एम्बुलेंस के कर्मियों द्वारा पूरजोर तरीके से कम्पनी के विरोध में प्रदर्शन जारी रखा है। मौके पर चालक रीतेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, मुकेश पासवान, चिरंजीवी महाराज, गोपाल पासवान, ईएमटी मो अरशद, मो चांद बाबू, रामप्रीत कुमार, मनोज कुमार एवं धर्मवीर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article