बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित — गिरिराज

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क
लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को सेंट पॉल स्कूल तेघड़ा में एनडीए घटक दलों की बैठक आयोजित हुई जिसमें भाजपा एवं लोजपा (रामविलास) के नेताओं ने भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुये बेगूसराय लोकसभा से एनडीए के घोषित उम्मीदवार सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भारी बहुमत से सरकार बनना तय है।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी तेजी से विकास कर रहा है। दुनियां में भारत का डंका बज रहा है। श्री सिंह ने कहा कि इस बार बिहार में सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी। बछवाड़ा विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि बेगूसराय की जनता ने एक बार फिर गिरिराज सिंह को जीत दिलाकर लोकसभा भेजने का मन बना लिया है।

- Sponsored Ads-

बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित -- गिरिराज 2बैठक में कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक मजबूती के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करने पर विचार किया एवं रणनीति तैयार किया। बैठक की अध्यक्षता लोजपा नेता ब्रह्मदेव पासवान ने की तथा संचालन भाजपा नेता दीपक राय ने किया। बैठक में पूर्व विधायक ललन कुँवर, रूदल राय, सुरेन्द्र पासवान, नवीन सिंह, कृष्णनंदन सिंह, शालिनी देवी, उपेन्द्र मेहता, डॉ0 उग्रनारायण पंडित, राजेश कुमार गुड्डू, विकास कुमार सिंह, हरेराम राय समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्धाज की रिपोर्ट

 

Share This Article