डीएनबी भारत डेस्क
संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में हिंदी कविता के आत्मदीप्त राष्ट्रकवि रामधारी सिंह “दिनकर” की जयंती विद्यालय के विशेष प्रार्थना सभा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती तनु सौरभ, उप-प्राचार्य संजीव कु मिश्रा, समन्वयक श्री राम कु मिश्रा, वरीय शिक्षक श्री सुरेंद्र कु सिंह, रंजीत कुमार एवं संजीव कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

मंच संचालन श्री राम कुमार मिश्रा ने किया l इस कड़ी में विद्यालय की छात्रा आयुषी ने निम्न कविता पाठ कर दर्शकों मन मोह लिया :-
”रे रोक युधिष्ठिर को न यहां,
जाने दे उनको स्वर्गधीर,
पर फिरा हमें गांडीव गदा,
लौटा दे अर्जुन भीम वीर”।
वही सेज्ल कुमारी ने – ”हटो व्योम के मेघ पंथ से,
स्वर्ग लूटने हम आते हैं,
दूध – दूध वो वत्स तुम्हारा
दूध खोजने हम जाते हैं”। – पाठ कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दी I
वही शिक्षिका प्रीति प्रिया ने दिनकर जी की विस्तृत व्याख्या की प्रस्तुति दी, जो आज के समय में अनुसरण करने योग है I
अंत में निर्देशक श्री सुनिल कुमार सिंह और प्राचार्या श्रीमती तनु सौरभ ने दिनकर जी का संदेश जन-जन तक पहुँचाने संकल्प लिया, साथ ही विद्यालय के बच्चे और शिक्षक – शिक्षिकाओं से इसे अनुसरण करने को अपील भी किए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के बच्चों के साथ – साथ शिक्षक कुमार विकास, शिव शंकर मिश्रा, राज किशोर, अविनाश मिश्रा, एस राम चन्द्रण, दीपक कुमार, पी. के. पवन आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही I
डीएनबी भारत डेस्क