विशेष मतदान गहन पुनरीक्षण 2025 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

.

विशेष मतदान गहन पुनरीक्षण 2025 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी हेतु एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम युवराज होटल , जीरो माइल बेगूसराय में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता वरीय उप निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग  मनीष गर्ग , प्रधान सचिव भारत निर्वाचन आयोग,  अरविंद आनंद, निदेशक भारत निर्वाचन आयोग विद्यारानी कोंथौजम, आयुक्त भागलपुर प्रमंडल  हिमांशु राय, मुंगेर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी बेगूसराय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

- Sponsored Ads-

विशेष मतदान गहन पुनरीक्षण 2025 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 2इस अवसर पर मुंगेर प्रमंडल अंतर्गत बेगूसराय जिला पदाधिकारी,  तुषार सिंगला,  जिला पदाधिकारी मुंगेर , अरविंद वर्मा,  जिला पदाधिकारी लखीसराय, श्री मिथिलेश मिश्र, जिला पदाधिकारी शेखपुरा ,मो0 आरिश अहसन,  जिला पदाधिकारी जमुई,  नवीन ,  जिला पदाधिकारी खगड़िया,नवीन कुमार, भागलपुर प्रमंडल अंतर्गत भागलपुर के जिला पदाधिकारी, डॉ नवल किशोर चौधरी, जिला पदाधिकारी बांका,  नवदीप शुक्ला सहित सभी  जिलों के अंतर्गत सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं प्रत्येक विधानसभा से एक- एक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी जिलो के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

मौके पर जिला पदाधिकारी, बेगूसराय द्वारा सभी भारत निर्वाचन पदाधिकारी के सभी पदाधिकारी एवं आयुक्त मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं बेगूसराय जिला का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

विशेष मतदान गहन पुनरीक्षण 2025 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 3इस अवसर पर वरीय उप निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग, श्री मनीष गर्ग ने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जाना है। आज मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल अंतर्गत कुल 34 विधान सभा के  पदाधिकारियो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि बिहार में विधान सभा चुनाव 2025 में होना है इसलिए विशेष पुनरीक्षण 2025 की शुरुआत बिहार राज्य से की जा रही है, आगे यह विशेष पुनरीक्षण देश के सभी राज्यों में कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेने वाले भारतीय नागरिकों जो पंजीकरण के स्थान के सामान्य निवासी है एवं किसी कानून के अंतर्गत अयोग्य नहीं है, वे सभी निर्वाचक बनने की अहर्ता रखते है।

विशेष गहन पुनरीक्षा 2025 के अंतर्गत बीएलओ के माध्यम से अथवा ऑनलाईन माध्यम से निर्वाचकों को गणना फार्म भरने है। बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन के समय निर्वाचों के गणना फार्म उपलब्ध कराये जायेंगे एवं पावती उपलब्ध कराई जायेगी।

उल्लेखनीय है कि अंतिम रूप से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन माध्यम से गणना फार्म उपलब्ध कराने वाले निर्वाचकों का नाम ही प्रारूप प्रकाशन 01.08.2025 में सम्मिलित किया जायेगा।

ऑनलाईन यह सुविधा  voters.eci.gov.in पर उपलब्ध है। जिन मतदाताओं का नाम प्रारूप सूची में नहीं होगा अथवा वे अपनी प्रविष्टि में सुधार करवाना चाहते है, वे दावा आपत्ति की अवधि में आवेदन दे सकते है। यह पुनरीक्षण कार्यक्रम लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं नागरिका नियम के प्रावधानों में निष्पादित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कराने का मुख्य उद्देश्य सही मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ना एवं अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाना है ताकि मतदान में VTR का प्रतिशत बढ़ सके।

इसके बाद प्रधान सचिव भारत निर्वाचन आयोग अरविंद आनंद द्वारा विस्तार से सभी उपस्थित पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण उपरांत निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा कुछ सुझाव भी दिए गए, जिसपर उचित कारवाई करने की बात कही गई।

विशेष मतदान गहन पुनरीक्षण 2025 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 4मौके पर मुंगेर आयुक्त सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बीएलओ को अच्छे से ट्रेनिंग देने की बात कहीं, ताकि बीएलओ को कार्य में आसानी हो। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से इस कार्य को मिशन मूड में करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी ईआरओ एवं एईआरओ को लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर बीएलओ के कार्य को निगरानी करने का भी निर्देश दिय।

उन्होंने सभी प्रखंडों में एक हेल्प डेस्क बनाने का भी निर्देश दिया, ताकि किसी भी तरह की परेशानी होने पर बीएलओ एवं मतदाता संपर्क कर अपनी समस्याओं को दूर कर सकें।

भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त  हिमांशु कुमार राय ने भारत सरकार के अवर उप निर्वाचक आयुक्त को आश्वस्त किया गया सभी पदाधिकारी ससमय कार्य को पूरा कर लेंगे। साथ ही सभी पदाधिकारियों को स्वीप कार्य पर भी विशेष जोर देने की बात कहीं।

अंत में जिला पदाधिकारी, बेगूसराय द्वारा सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उन्होंने भारत सरकार के अवर उप निर्वाचक आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करने की बात कहीं। साथ ही सभी ईआरओ एवं एईआरओ को 28.06.2025 तक सभी बीएलओ का ट्रेनिंग करा लेने की बात कहीं, ताकि कार्य ससमय पूर्ण किया जाय।

Share This Article