सामान्य बोर्ड की बैठक में150 योजनाओं को मिली प्रशासनिक स्वीकृति
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय नगर परिषद बीहट कार्यालय में शनिवार को सशक्त एवं सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नप बीहट के मुख्य पार्षद बबीता देवी ने किया। बैठक में नप बीहट क्षेत्र के सभी वार्डों में पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य हेतु 150 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। जिसकी अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपए से अधिक होगा। इसके साथ ही बहुत जल्द निविदा की प्रक्रिया की जाएगी।

इसके अलावा नप बीहट क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स का पुर्ननिर्धारण हेतु विभाग द्वारा पत्र आया है। जिसके आलोक में नप बीहट क्षेत्र में आमजनों से होल्डिंग टैक्स के नाम पर हो रहे वसूली पर होल्डिंग टैक्स का एडजेस्टमेंट करने का अनुरोध किया गया है। ताकि आम लोगों को होल्डिंग टैक्स देने में राहत मिल सके। इसके अलावा नप बीहट क्षेत्र में अतिरिक्त हाईमास्ट लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही सीसीटीवी कैमरा को ठीक करवाते हुए सीसीटीवी कैमरा का कंट्रोल रूम डीएसपी टू कार्यालय से हटाकर नप बीहट कार्यालय में कंट्रोल रूम लाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप, प्रधान लिपिक राजकुमार, वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह, दीपक कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार सिंह, सुभद्रा देवी, नीलम देवी, आशा कुमारी,सोनम देवी, रुन्नी कुमारी, रेणु देवी,उषा देवी, चन्द्रचूड साह सहित अन्य वार्ड पार्षद सदस्य मौजूद थे।इस दौरान सभी के बीच स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को लेकर टी शर्ट और टोपी का वितरण किया गया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट