डीएनबी भारत डेस्क
भभुआ से एक अद्भुत सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत हुई है। जहां भभुआ रीक्रिएशन क्लब का प्रांगण रंगों और रोशनी से जगमगा उठा। यहाँ कलाकृति मंच द्वारा आयोजित मां मुंडेश्वरी कला महोत्सव का भव्य उद्घाटन किया गया ।

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह और भभुआ के भाजपा विधायक भरत बिंद ने दीप प्रज्वलित कर किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने कलाकारों और दर्शकों का अभिवादन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हमारी धरोहर और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का अद्भुत माध्यम हैं।”
महोत्सव के निदेशक अमरीश तिवारी ने जानकारी दी कि यह चार दिवसीय आयोजन
स्थानीय व राष्ट्रीय कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का खुला मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम में चित्रकला, मूर्तिकला, लोक कला, आधुनिक कलात्मक अभिव्यक्तियों और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है। कलाकारों ने मां मुंडेश्वरी की महिमा और क्षेत्रीय संस्कृति को अपने रंगों में सजाया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और कलामय हो उठा।
कैमूर की प्राचीन कला-संस्कृति को पुनर्जीवित करने के साथ नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रयास है। भभुआ के लोग और बाहर से आए कला-प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल हुए और हर प्रस्तुति को सराहा।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट