खगड़िया:- केंद्रीय मंत्री सह राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे का कार्यकर्तों ने किया भव्य स्वागत, बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को दिया टास्क

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद ,  सतीश चंद्र दुबे कटिहार से पटना जाने के दौरान भाजपा जिला कार्यालय खगड़िया में भाजपा खगड़िया के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।

खगड़िया:- केंद्रीय मंत्री सह राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे का कार्यकर्तों ने किया भव्य स्वागत, बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को दिया टास्क 2 और कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया ,वही केंद्रीय मंत्री ने कार्यकआगामीर्ता से मिलके आगामी चुनाव को लेकर कैसे काम करना है । और कहा कि हमे पंचायत से चुनाव से आगे ,बढ़ते बढ़ते आज तक के सफर में बिधान सभा ,लोकशभा ,होते हुवे आज केबिनेट में जगह मिला एक कार्यकर्ता होने के नाते अपनेआप पे फक्र होता है ,जो काम करता है ।

खगड़िया:- केंद्रीय मंत्री सह राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे का कार्यकर्तों ने किया भव्य स्वागत, बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को दिया टास्क 3उसको भी राजा बनने का मौका मिलता है ।छोटा से छोटा कार्यकर्ता भो बड़ा बन सकता है ।आगे बढ़ सकता है । उप चुनाव होने वाला है उसे उप चुनाव के रूप में मत देखिए एक संदेश के रूप में देखिए ।2025 विधानसभा का चुनाव सामlने है Nda सरकार बेहतर काम किया है ।

खगड़िया:- केंद्रीय मंत्री सह राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे का कार्यकर्तों ने किया भव्य स्वागत, बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को दिया टास्क 4बिरोधी पार्टी एक झूठा वीडियो के दुवारा प्रोपगंडा फैयलाया था उसके बाबजूद भी 240 सीट जितने में कामयाब हुवे । आप सब अपने मिशन में आगे बढ़ते रहिये

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article