समस्तीपुर: अनुकंपा के आधार पर चयनित 146 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर : शिक्षा विभाग की ओर से कर्पूरी सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर चयनित 146 अभ्यर्थियों को औपचारिक रूप से सेवा में शामिल किया गया।

समस्तीपुर: अनुकंपा के आधार पर चयनित 146 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन 2इनमें 135 विद्यालय लिपिक तथा 11 विद्यालय परिचारी पद पर नियुक्त हुए। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने सभी नव-नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा व जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने को कहते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

समस्तीपुर: अनुकंपा के आधार पर चयनित 146 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन 3इस अवसर पर समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी, विधायक वीरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार मुन्ना, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार सहित शिक्षा विभाग के डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम, डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन, डीपीओ एमडीएम सुमित कुमार सौरभ आदि मौजूद रहे।

Share This Article