सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया से फिर की बड़ी घोषणा, इस बार भी इन महिलाओं को…

DNB Bharat Desk

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार हर वर्ग और संवर्ग के लोगों के लिए एक एक कर तोहफा दे रही है। एक तरफ नीतीश सरकार युवाओं को रोजगार दे रही है तो दूसरी तरफ महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने की दिशा में काम कर रही है। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को भी उनकी मांगों के अनुरूप कुछ न कुछ दिया जा रहा है।

इसी कड़ी में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। सीएम नीतीश ने आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 7 हजार रुपए से बढ़ा कर अब 9 हजार रुपए कर दिया है साथ ही आंगनबाड़ी सहायिका का वेतन 4 हजार रुपए से बढ़ा कर 4500 रुपए कर दिया है। मामले की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।

- Sponsored Ads-

सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘राज्य में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी इसी भूमिका का सम्मान करते हुये हमलोगों ने उनके मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अब आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रूपये से बढ़ाकर 9,000 रूपये तथा आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 रूपये से बढ़ाकर 4,500 रूपये करने हेतु विभाग को निदेशित किया गया है।नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोगों ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये बड़े पैमाने पर काम किया है तथा इसके लिये समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से 06 प्रकार की सेवायें प्रदान की जा रही हैं। इन सेवाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाभुकों को उपलब्ध कराने में आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनके अहम योगदान को देखते हुये उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। इससे सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं का मनोबल बढ़ेगा तथा समेकित बाल विकास सेवायें और बेहतर होंगी।’

Share This Article