डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर में भाजपा इन दिनों अपने संगठनीक मजबूती को लेकर लगातार विभिन्न प्रकोष्ठों को गठित कर रही है। इसी करी में वीरपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष विरशेन विक्रम के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा यूवा मोर्चा के लिए जगदर पंचायत के पवन कुमार कुशवाह को वीरपुर भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष के पदों कि भार को सोंपते हुए संगठन की मजबूती प्रदान करने से संबंधित भार को दिया है।
- Sponsored Ads-

मौके पर मंडल महामंत्री राकेश कुमार,संघ कार्य वाह मुकेश कुमार साह, खंड कार्यवाह गौरव कुमार, जगदर पंचायत अध्यक्ष रंजीत तांती, भाजपा कार्यकर्ता राम कुमार चौरसिया, चंदन कुमार, प्रमोद पासवान, मुकेश पासवान,राम कुमार ठाकुर, सुनील मंडल,राजू कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट