ग्रामीण विकास मंत्री ने डॉ. राधाकृष्णन को किया नमन, शिक्षकों को बताया राष्ट्र निर्माता
डीएनबी भारत डेस्क
- Sponsored Ads-

स्थानीय केएसटी कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य संजीत कुमार मौजूद रहे।
इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को महान दार्शनिक, शिक्षाविद और भारत रत्न बताते हुए कहा कि शिक्षक ही देश के राष्ट्र निर्माता होते हैं।डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन अधिकांश जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित रहा।
इस मौके पर मंत्री ने समाजवादी नेता शहीद जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि पर तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि वे शोषित वर्गों की आवाज और सामाजिक न्याय की राजनीति के प्रतीक थे।
डीएनबी भारत डेस्क