बेगूसराय के बरौनी में अपनी मांगों को लेकर इमरजेंसी एम्बुलेंस गाड़ी अनिश्चितकालीन के लिए हुआ बंद

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के बरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में संचालित एम्बुलेंस गाड़ी सोमवार अहले सुबह से ही अनिश्चितकालीन समय के लिए ठप हो गया है। एम्बुलेंस गाड़ी ठप होने से इमरजेंसी सेवा, प्रसूता महिलाओं, नवजात शिशुओं को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर लौटने की निःशुल्क सेवा पर आफत पड़ गई है। इस समय निजी वाहनों के संचालक द्वारा मनमाना राशि की वसूली तो की ही जा रही है। इधर अस्पताल की सुदृढ़ व्यवस्था भी चरमड़ाने लगी है। अर्थात काफी प्रभावित हुई है। मिली जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में बेहतर स्वास्थ सेवा प्रदान करने के लिए 24 गुणा 7 घंटे चार- चार एम्बुलेंस गाड़ी कार्यरत है।

- Sponsored Ads-

पर इस समय एम्बुलेंस सेवा ठप हो जाने से आम जनता, सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायलों, स्नेक बाइट के मरीजों, बदहोसी, बेहोशी, अज्ञात मरीजों को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इस दौरान कैसे उन्हें जीवन रक्षक एम्बुलेंस गाड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं इस सम्बन्ध में कार्यरत इमरजेंसी सेवा के एम्बुलेंस कर्मियों ने बताया कि यह अनिश्चितकालीन हड़ताल से प्रभावित हुई है। इसकी सूचना पूर्व में स्थानीय अधिकारी से लेकर जिला स्तर पर दिया गया था। परन्तु इस अत्यावश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मियों के मांगो को अनदेखी करने के कारण गाड़ी ठप हो गई है।

बेगूसराय के बरौनी में अपनी मांगों को लेकर इमरजेंसी एम्बुलेंस गाड़ी अनिश्चितकालीन के लिए हुआ बंद 2आगे उन्होंने बताया कि हम एम्बुलेंस कर्मियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित श्रम अधिनियम के तहत अति कुशल श्रेणी में रखते हुए उस अनुरूप निर्धारित दर हम श्रमिकों को को भुगतान किया जाए तथा शेष देय सभी सुविधा प्रदान किया जाए। दूसरी मांग है कि वर्तमान संचालक द्वारा मनमाना राशि कटौती कर मानदेय भुगतान किया जाता है इसपर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाए। गाड़ी किसी कारण बस मरम्मती कार्य हेतु गैरेज जाती है और वहां अधिक समय तक रह जाती है तो उस समय का मानदेय में कोई कटौती नहीं होगी । लम्बित मानदेय की भुगतान अतिशीघ्र किया जाए और आगे से माह के प्रथम सप्ताह में मानदेय भुगतान किया जाएगा इसकी गारंटी हो ।

बेगूसराय के बरौनी में अपनी मांगों को लेकर इमरजेंसी एम्बुलेंस गाड़ी अनिश्चितकालीन के लिए हुआ बंद 3वहीं एम्बुलेंस सेवा ठप होने की पुष्टि करते हुए बीएचएम संजय कुमार ने बताया कि अत्यावश्यक सेवा में कार्यरत कर्मियों के द्वारा हड़ताल पर जाने की सूचना है। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक रूप से इमरजेंसी के दौरान सर्वप्रथम मरीजों की जान बचाने के लिए व्यवस्था किया जाएगा। इस मौके पर एम्बुलेंस चालक संजीव कुमार यादव, मुकेश कुमार पासवान, रंजीत कुमार साह, गोपाल पासवान, ईएमटी मो चांद बाबू, मुकेश कुमार पासवान, मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share This Article