झारखंड से छोड़ा गया पानी, नालंदा में बाढ़ का कहर, फल्गु नदी उफान पर, कई गांव जलमग्न ग्रामीण सड़क पर रात बिताने को मजबूर

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

झारखंड से 1 लाख 14 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नालंदा के एकंगरसराय, करायपरसुराय और हिलसा चिकसौरा के कई इलाकों में बाढ़ का संकट गहरा गया है। फल्गु नदी का जलस्तर बढ़ने से केलाबीघा बाला बीघा मानसिंगपुर जैतीपुर केशोपुर धूरीबिगहा समेत कई गांव जलमग्न हो गए, यहां तक कि केला बीघा गांव में एक पक्का मकान भी नदी में समा गया। 

झारखंड से छोड़ा गया पानी, नालंदा में बाढ़ का कहर, फल्गु नदी उफान पर, कई गांव जलमग्न ग्रामीण सड़क पर रात बिताने को मजबूर 2ग्रामीणों का आरोप है कि 36 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई वरीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। लोग घर छोड़ सड़क पर रात बिताने को मजबूर हैं। हालांकि जलस्तर में कमी से थोड़ी राहत मिली है लेकिन गांवों में गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन की ओर से राहत सामग्री बांटी जा रही है और टूटे तटबंध की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। वहीं राजद विधायक राकेश रौशन ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।  अभी तक इस इलाके में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम नहीं पहुंची है।

झारखंड से छोड़ा गया पानी, नालंदा में बाढ़ का कहर, फल्गु नदी उफान पर, कई गांव जलमग्न ग्रामीण सड़क पर रात बिताने को मजबूर 3 इस इलाके में अभी तक सुखा राशन का भी वितरण नहीं किया गया है लोग अपने पैसे सुखा राशन खरीद कर खा रहे हैं। वहीं हिलसा एसडीओ अमित कुमार पटेल ने दावा किया कि बाढ़ की स्थिति को देखते एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। अगर इलाके से पानी नहीं निकला तो प्रशासन के तरफ से सामुदायिक किचन भी चलाया जाएगा। एसडीआरएफ की मदद से सुख राशन का वितरण किया जा रहा है।

Share This Article