डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में सरकारी स्कूल भवन तोड़ने का मुद्दा दिन पर दिन गहराता ही जा रहा है। वही स्कूल दूसरे जगह ले जाने के विरोध में लगातार वहां के स्थानीय लोग एवं बच्चों के द्वारा जामकर हंगामा किया। आज स्कूल भवन तोड़ने के विरोध में ग्रामीण एवं बच्चों ने एनएच 31 को जामकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। और नारेबाजी भी की। तकरीबन 2 घंटे तक एनएच 31 जाम रहने के कारण मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

वही हंगामा और सड़क जाम सुनकर स्थानीय जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने में लगे रहे। वही एनएच 31 को जाम रहने के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। आपको बता चले की बेगूसराय के जीरोमाइल से खगड़िया तक हो रहे फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान एनएचए आई पर मनमानी का आरोप लगाकर आज तीसरे दिन भी बरौनी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर के छात्र छात्राओं सहित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। तथा जामकर नारेबाजी की। दरअसल बताया जा रहा है कि एनएच निर्माण में स्कूल का कुछ अंश बाधक बन रहा था। जिससे एनएचए आई के द्वारा तोड़ने की कोशिश भी किया।
वही उस स्कूल के आधा हिस्से को तोड़ने के बाद अब स्कूल के स्थानांतरण की बात कही जा रही है। और प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर को हरपुर में शिफ्ट किया गया जिससे नाराज लोगों ने इसका जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं इसी बात से नाराज छात्र और छात्राओं सहित ग्रामीणों ने आज भी जिला प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। एवं सड़क जाम करके जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों कहना है कि यदि इस विद्यालय को बंद कर दिया गया और हरपुर शिफ्ट किया गया तो छोटे-छोटे बच्चों को इस विद्यालय तक जाने में काफी परेशानी होगी और उनकी पढ़ाई लिखाई पर भी इसका असर पड़ेगा।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि उन लोगों के द्वारा एनएच के निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं की जा रही है। लेकिन विद्यालय का जो भी भाग बचा हुआ है। उतने में ही जिला प्रशासन को विद्यालय संचालन की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे कि छात्र-छात्राओं के पढ़ाई एवं उनकी सुरक्षा पर कोई खतरा उत्पन्न ना हो और विद्यालय को पूर्व की तरह यही संचालित किया जाए। इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि इस विद्यालय में 200 बच्चे पढ़ाई करते हैं। और इस स्कूल में परिवार के तरह सभी बच्चे आते हैं और पढ़ कर जाते हैं। उन लोगों का मांगे की इसी जगह स्कूल स्थापित रहे ताकि बच्चे को पढ़ाई लिखाई में कोई दिक्कत ना हो।
उन्होंने कहा कि अगर इस जगह से दूसरे जगह स्कूल जाता है तो यहां के बच्चे को पढ़ाई करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पर पड़ेगा क्योंकि एनएच 31 पर लगातार दुर्घटना होते रहता है। जिसके कारण से बच्चे दूसरे जगह स्कूल नहीं जा पाएंगे। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन से स्कूल रहने की मांग की है। इस दौरान सदर एसडीओ राजीव कुमार ने बताया है कि एनएच आई में स्कूल आधा भवन चला गया। जिसके वजह से भवन को तोड़ा जा रहा है। वहीं इसके तहत एनएच आई के द्वारा 40 लाख रुपए का अनुदान भी दिया गया है। उन्होंने बताया है कि यहां के लोगों का मांग था कि इसी जगह स्कूल संचालित होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि उनकी मांग रखी गई है। जब तक बच्चों को सुचारू रूप से व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक किसी तरह प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर में ही बच्चे को पढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया है कि जमीन देखकर जल्द ही स्कूल का नया भवन भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया है कि हाई कोर्ट में मामला चल रहा था हाई कोर्ट के तहत ही इस जगह से स्कूल को आधा हिस्सा तोड़ने का आदेश दिया गया था।वही एसडीओ ने लोगो को समझा बूझकर यातायात बहाल कराया।
डीएनबी भारत डेस्क