समस्तीपुर में बिजली के ‘स्मार्ट प्रीपेड’ मीटर लगाए जाने के विरोध में एक अक्टूबर को सभी प्रखंड कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओ द्वारा किया जाएगा धरना प्रदर्शन – राकेश कुमार ठाकुर

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

आरजेडी के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सरकार द्वारा बिजली के ‘स्मार्ट प्रीपेड’ मीटर लगाए जाने को लेकर एक अक्टूबर को राजव्यापी कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर जिला के सभी 20 प्रखंडों में प्रखंड कार्यालयों के बाहर राजद कार्यकर्ता एकदिवसीय धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे l

- Sponsored Ads-

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार बिहार में इन मीटरों को लगाने के बारे में कैसे सोच सकती है, जहां 35 प्रतिशत परिवारों की मासिक आय 6,000 रुपये से अधिक नहीं है। हाल ही में बिहार सरकार द्वारा किए गए जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि जाति सर्वेक्षण में यह भी पता चला है कि 30 प्रतिशत परिवारों की मासिक आय 10,000 रुपये से अधिक नहीं है।

समस्तीपुर में बिजली के ‘स्मार्ट प्रीपेड’ मीटर लगाए जाने के विरोध में एक अक्टूबर को सभी प्रखंड कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओ द्वारा किया जाएगा धरना प्रदर्शन - राकेश कुमार ठाकुर 2यह बिहार के लोगों के साथ सरासर अन्याय है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में 70 प्रतिशत लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं। आरोप लगाया कि सरकार निजी बिजली कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए बिजली के ‘स्मार्ट प्रीपेड’ मीटर जबरन लगा रही है। इससे बिजली बिल में चार से पांच गुना वृद्धि हुई है, जिससे उपभोक्ताओं पर भारी वित्तीय दबाव पड़ रहा है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।

उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत इन मीटरों को लगाना बंद करे ताकि लोगों को राहत मिल सके। आरजेडी नेता ने कहा कि स्मार्ट मीटर की प्रासंगिकता की जांच के लिए तीसरे पक्ष की समीक्षा समिति का भी गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह नीतीश कुमार सरकार के समर्थन से निजी बिजली कंपनियों की जनता से जबरन वसूली है।

कहा कि कई राज्यों की सरकारों ने ‘स्मार्ट’ मीटर लगाने की अनुमति नहीं दी है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर बिजली विभाग बिहार की जनता को मानसिक तथा आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रही है l यह न्यायोचित नहीं है l स्मार्ट प्रीपेड मीटर आर्थिक दोहन की पर्याय है l राष्ट्रीय जनता दल इसके खिलाफ 01 अक्टूबर को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना देगी l

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article