हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में 14 अगस्त की रात हुए निर्मम हमले में घायल महिला संजू देवी की मौत के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हसनपुर-बिथान मुख्य मार्ग को कई स्थानों पर जाम कर दिया और पुलिस के वाहन को भी नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक समस्तीपुर एसपी खुद मौके पर नहीं पहुंचते, वे सड़क जाम नहीं हटाएंगे। 14 अगस्त की रात सुरहा गांव में एक दामाद ने अपने ससुर गंगा प्रसाद यादव और सास संजू देवी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था।
इस हमले में गंगा प्रसाद यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि गंभीर रूप से घायल संजू देवी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था।लगभग दो सप्ताह तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद संजू देवी ने मंगलवार की देर रात पटना में दम तोड़ दिया। जब बुधवार सुबह उनका शव गांव पहुंचा, तो ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।सुबह होते ही ग्रामीणों और पीड़ित परिवार के परिजनों ने हसनपुर-बिथान मुख्य मार्ग के मेदो चौक पर जाम कर दिया।जाम स्थल पर लोगों ने सड़क को जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया।
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और जिले के पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर आकर आश्वासन दें।घटना की सूचना पर जब बिथान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने बिथान थाना की पुलिस गाड़ी पर तोड़ फॉर कर दिया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी मिलते रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा घटना स्थल पहुंच पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया गया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट