डीएनबी भारत डेस्क
जब लोग जिद पर अड़ जाते हैं तो हद पार कर के हीं दम लेते हैं। इसी करी में सोमवार को वीरपुर थाना क्षेत्र के फुलकारी चौक पर से सहुरी पंचायत के बहुआरा जाने वाली कच्ची सड़क पर पी सी सी रोड ढलाई को लेकर विश्वनाथ पोद्दार बनाम ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व प्रशासन के बिच घंटों वाक युद्ध फिर करो या मरो को लेकर घंटों रोरेबाजी होती रही और मौके पर मौजूद डी सी एल आर समेत वीरपुर, बरौनी,एफ सी आई थाने की पुलिस, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण अपनी अपनी जान बचाने के साथ बेगूसराय संजात पथ पर आ जा रहे राह गीरों की जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते फिर रहे थे।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि विश्वनाथ पोद्दार चाहते हैं कि यह रोड नहीं बने, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और प्रशासन चाहती है कि जन हित में यह रोड बने। लोगों ने कहा कि विश्वनाथ पोद्दार के हिम्मत को तो दाद देनी पड़ेगी कि अपने परिवार के लोगों को साथ लेकर दो मंजिला मकान के छत पर चढ़कर जब भी प्रशासन मशाला या कुछ भी निर्माण से संबंधित कार्य करना चाहतीं है तो उपर से ईंट पत्थर बरसाकर काम को अवरूद्ध कर दे रहा है।
यह खेल घंटों से चल रही है।हद तो यह है कि विश्वनाथ पोद्दार प्रशासन को बार बार गोली चलाने के लिए भी लड़कार रहा है। और प्रशासन विवस बनी हुई है। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी व डीसी एल आर साहब माहौल का हबाला देते हुए कुछ भी बताने से बचने का प्रयास करते रहे।
मौके पर मौजूद हजारों दर्शकों के मुंह से जीतनी मुंह उतनी बातें वाली कहावतें चरितार्थ हो रही थी। समाचार लिखे जाने तक विश्वनाथ पोद्दार अपने घर के छत पर से ईंट आदि भीर के तरफ फेंक फेंक कर यूद्ध के मैदान में प्रशासन, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण को चुनौती दे रहे थे।कि आओ तुम रोड बनाने हम तुम्हें बताते हैं।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट