डीएनबी भारत डेस्क
नाबार्ड के द्वारा बीहट- 1 पैक्स में सहकारिता साक्षरता शिविर वार्ड नंबर – 28 प्रगतिशील किसान अनिल कुमार सिंह के आवास पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीहट एक पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार ने किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक(डीडीएम) अर्चना कुमारी ने नाबार्ड के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी पैक्स से जुड़े किसानों को दी।


डीडीएम ने बताया कि पैक्स से जुड़े किसान किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) बना कर कम लागत पर अपने फसल से अधिक से अधिक उपज कर अपने सौदा का उचित मूल्य प्राप्त कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूती दे सकते हैं। उनके द्वारा किसान भाईयों को विस्तार पूर्वक एफपीओ और मिनी एफपीओ की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर नाबार्ड के मनीष कुमार ,बीहट एक पैक्स प्रबंधक योगेंद्र कुमार , बीहट चार प्रबंधक शुभम कुमार, बीहट चार पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, रजवाड़ा पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार, वार्ड पार्षद मनोज कुमार सिंह, प्रबंध कार्यकारणी सदस्य रीता देवी, सुजीत कुमार सिंह, माणिक साह, सुरेन्द्र पासवान, किसान अनिल कुमार सिंह ,चन्द्रचूल सिंह ,वशिष्ठ सिंह, रामाधार सिंह, शंकर सिंह ,सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य पैक्स सदस्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट