बछवाड़ा थाना के हाजत से एक कैदी हुआ फरार, पुलिस महकमे में मची हड़कंप

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बछवाड़ा थाना के हाजत से एक कैदी फरार होने के बाद थाना में कार्यरत पुलिस कर्मियों में अफरातफरी का मौहाल हो गया। बताते चले कि बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने रविवार की रात रुदौली गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले के आरोपी रुदौली निवासी स्व गीता झा का पुत्र दीना झा को गिरफ्तार कर बछवाड़ा थाना लाई और हाजत में बंद कर दिया। 

सोमवार को उक्त आरोपी को न्यायालय भेजा जाना था। जहां अहले सुबह बाथरुम के लिए बाहर निकाला गया। उसी दौरान बाथरूम से ही चकमा देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी बछवाड़ा थाना कांड संख्या 162/13 मारपीट मामले में फरार चल रहा था। जिस कारण न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया था। हाजत से आरोपी भागने के सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस में हड़कंप मच गया। 

भारी संख्या में  पुलिस बल रुदौली गांव पहुंचकर आरोपी की खोजबीन किया और हर गली मोहल्ले में सर्च अभियान चलाया एवं परिजनों पर दबाब बनाया लेकिन आरोपी का पता नही चल सका। वही उक्त आरोपी की पत्नी विभा देवी ने बताया कि रात में बछवाड़ा थाना कि पुलिस के द्वारा मेरे पति दीना झा को गिरफ्तार कर ले जाया गया। 

लेकिन सुबह होते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस मेरे पति को खोजनबीन करने मेरे घर पहुंचा। पुलिस ने मेरे घर को घेर लिया और एकाएक मेरे घर में घुसकर मेरे साथ गाली गलौज करने लगा। जब हमने पुछा की मेरे पति को तो आप रात ही ले गये फिर अब क्या करने आए हैं। उस पर पुलिस ने बताया कि तुम्हारा पति थाना पर बाथरूम का बहाना कर भाग गया है। तुम अपने पति को हमारे हवाले करो नहीं तो तुम लोगों को भी उठाकर ले जाएंगे। 

जिसके बाद उक्त परिवार में पुलिस का भय नजर आ रहा है। परिवार के लोग डरे सहमें नजर आ रहे हैं।

घटना को लेकर जब बछवाड़ा थाना प्रभारी परेंन्द्र कुमार से मोबाइल पर सम्पर्क किया गया लेकिन बछवाड़ा थाना का सरकारी मोबाइल बंद रहने के कारण जानकारी नहीं मिल सकी। 

वही जब तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार से मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बछवाड़ा थानाध्यक्ष से जानकारी लेकर हम जानकारी दे रहे हैं लेकिन जब पुनः: सम्पर्क किया गया तो डीएसपी साहब का भी सरकारी मोबाइल बंद था। जिस कारण सम्पर्क नहीं हो सका।

Share This Article