बेगूसराय मे निर्माणाधीन 6 लेन पुल का उद्घाटन करने पहुंच रहे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम को लेकर लोगो मे उत्साह 

DNB Bharat Desk

बेगूसराय मे निर्माणाधीन 6 लेन पुल का निरीक्षण करने पहुंच रहे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम को लेकर काफी खुशी है वही स्थानीय लोगो ने तरह तरह से अपनी खुशी का इजहार कर रहे है।बताते चले की बेगूसराय के सिमरिया घाम मे बने औटा सिमरिया पुल का विधिवत लोकार्पण गया से प्रधानमन्त्री के द्वारा किया गया एवं बेगूसराय मे 6लेन पुल का निरीक्षण करने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले है जहा प्रशासन का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय मे निर्माणाधीन 6 लेन पुल का उद्घाटन करने पहुंच रहे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम को लेकर लोगो मे उत्साह  2 पुल के बनने से लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी। साथ ही भारी गाड़ियों की आवाजाही भी हो सकेगी। औंटा सिमरिया 6 लेन गंगा ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा है। और वही आज इस ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इस ब्रिज के बनने से लोगों को सफर में बड़ी सहूलियत होगी। यह पुल मोकामा के औंटा और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ेगा.।औंटा-सिमरिया पुल की लम्बाई 1.865 किलोमीटर है। पहुंच पथ के साथ परियोजना की कुल लंबाई 8.150 किलोमीटर है। इस परियोजना की कुल लागत 1871 करोड़ रूपये है। 

बेगूसराय मे निर्माणाधीन 6 लेन पुल का उद्घाटन करने पहुंच रहे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम को लेकर लोगो मे उत्साह  3इस पुल के बन जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार की संपकर्त्ता में बड़े स्तर पर सुधार हो सकेगा. यहां पहले से मात्र दो लेन का रेल-सह-सड़क पुल था. इस ब्रिज के बन जाने से पटना से मोकामा बेगूसराय होते हुए खगड़िया तक 4 लेन संपकर्त्ता सुनिश्चित हो गई है।राजेंद्र पुल पर जाम की समस्या लोग वर्षों से झेलते आ रहे हैं. अब नया सिक्स लेन पुल चालू होगा तो इस पर गाड़ियां फर्राटा भरेंगी. पूर्णिया-भागलपुर समेत अन्य जिलों के लोगों को पटना जाने में अब यहां जाम का झंझट नहीं झेलना पड़ेगा. मालूम हो पटना से बख्तियारपुर 4 लेन रोड चालू है. वहीं, सिमरिया से खगड़िया तक का फोर लेन सड़क का चौड़ीकरण पूरा हो चुका है. साथ ही खगड़िया से पूर्णिया रोड को फोर लेन सड़क की योजना पर भारत सरकार काम कर रही है।

बेगूसराय मे निर्माणाधीन 6 लेन पुल का उद्घाटन करने पहुंच रहे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम को लेकर लोगो मे उत्साह  4जानकारी के मुताबिक, औंटा घाट-सिमरिया रेल-सह-सड़क पुल के पूर्व में सड़क पुल बना है और पश्चिम में नया रेल पुल भी बन रहा है. इस पुल के बन जाने से भारी वाहनों के आवागमन में सहूलियत होगी. दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के बीच आने-जाने वाले ट्रकों का आवागमन भी आसान हो सकेगा. इस पुल के बन जाने से बेगूसराय के साथ पूरे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी. यह विकासशील बिहार के आधुनिक आधारभूत ढांचे का प्रतीक है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें औंटा घाट से सिमरिया के बीच 6 लेन नए गंगा ब्रिज के निर्माण की योजना शामिल थी. प्रधानमंत्री ने साल 2017 में मोकामा में आयोजित एक समारोह में इस ब्रिज की आधारशिला रखी थी. अब यह ब्रिज बनकर तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा आज किया गया।

बेगूसराय मे निर्माणाधीन 6 लेन पुल का उद्घाटन करने पहुंच रहे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम को लेकर लोगो मे उत्साह  5एशिया का सबसे अधिक 34 मीटर चौड़ा तथा 01.865 किमी लंबा ब्रिज व दोनों साइड एप्रोच पथ मिला कुल लंबाई 08.15 किमी।1871 करोड़ की लागत से निर्माण हुआ है। औटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल बनने मे लोगो मे खास खुशी है ।बताते चले की देश आजाद होने के बाद 1959 ऐशिया महादेश का सबसे बड़ा रेल सह रेड पुल सिमरिया मे बनी थी।जो बेगूसराय से पटना को जोड़ने वाली राजेंद्र सेतू पुल देश का पहला रोड सह रेल पुल था जो कमजोर होने के कारण बेगूसराय मे अलग 6 लेन पुल का निर्माण किया गया।और रेल पुल का निर्माणाधीन कार्य जोड़ो पर  है। वही सिक्स लेन पुल के निर्माण को लेकर लोगो मे काफी खुशी है।प्रधान मंत्री के आगमन को लेकर लोगो मे उत्साह है।

Share This Article