समस्तीपुर: वरुणा पुल के समीप बदमाशों ने पोस्टल इंस्पेक्टर से लूटपाट की कोशिश, हलई बाजार से मीटिंग कर लौट रहे थे पोस्टल इंस्पेक्टर

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर:मोरवा प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच-322 पर वरुणा पुल के समीप बदमाशों ने समस्तीपुर के पोस्टल इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार से लूटपाट की कोशिश की। हालांकि, लोगों की भीड़ जुट जाने के कारण बदमाश अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाए और मौके से फरार हो गए बताया गया कि पोस्टल इंस्पेक्टर हलई बाजार में मीटिंग कर लौट रहे थे।

 इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गमछा से चेहरा ढककर उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। गाड़ी की चाबी छीनकर लूटपाट का प्रयास किया गया, लेकिन आस-पास लोगों की भीड़ देख अपराधी भाग खड़े हुए। पीड़ित पोस्टल कर्मी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि चाबी छीनने के अलावा कोई अन्य सामान नहीं छीना गया। बदमाशों के पास पिस्तौल भी था और वे लूट की नीयत से ही उनका पीछा कर रहे थे।

समस्तीपुर: वरुणा पुल के समीप बदमाशों ने पोस्टल इंस्पेक्टर से लूटपाट की कोशिश, हलई बाजार से मीटिंग कर लौट रहे थे पोस्टल इंस्पेक्टर 2मृत्युंजय कुमार ने पुलिस को यह भी बताया कि अभय कुमार और रोशन कुमार पोद्दार के खिलाफ विभागीय गबन के मामले में उन्होंने पूर्व में मुसरीघरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इससे पहले भी उन पर हमला हो चुका है। विभागीय कार्य से हलई बाजार जाने और लौटने के क्रम में यह घटना हुई। 

घटना की जानकारी मिलते ही डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। इधर, पीड़ित पोस्टल इंस्पेक्टर ने सरायरंजन पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

Share This Article