20 से 25 बदमाशो ने करीब 15 मिनट तक इलाके में दहशत फैलाते हुए गुंडागर्दी की और फिर बड़े आराम से भाग निकले।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, जिसका ताजा उदाहरण समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के रमैया गांव में देखने को मिला। मंगलवार की देर शाम लगभग 20 से 25 बदमाशों ने यूथ आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष और उजियारपुर लोकसभा के प्रत्याशी रहे अमरेश राय के घर पर जानलेवा हमला किया।
बदमाशों ने फायरिंग की और अमरेश राय पर हमला करने के साथ-साथ उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे और उनकी स्कॉर्पियो वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।अमरेश राय ने बताया कि इस हमले के पीछे उनके इलाके के ही एक दबंग और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त परिवार का हाथ है, जिनके सदस्य 1988 में उनके पिता की हत्या के आरोपी भी हैं।
इसी परिवार के कुछ लोगों ने बाहरी अपराधियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर अमरेश राय अपने घर में छुप गए, जिससे उनकी जान बच गई। करीब 15 मिनट तक बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाते हुए गुंडागर्दी की और फिर बड़े आराम से भाग निकले।
इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस प्रशासन की सुस्ती और कानून व्यवस्था की अनदेखी के कारण इस घटना ने क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अमरेश राय ने आरजेडी से अलग होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और बीजेपी के नित्यानंद राय तथा आरजेडी के आलोक कुमार मेहता के खिलाफ खड़े हुए थे।
चुनाव के बाद अमरेश राय फिर से आरजेडी के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल होने लगे हैं और तेजस्वी यादव के हर दौरे में उनके मंच पर नजर आते हैं। अमरेश राय ने अपने जान-माल की सुरक्षा के साथ-साथ हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अमरेश राय, पूर्व यूथ आरजेडी अध्यक्ष हमले से मेरी और मेरे परिवार की जान को खतरा है। पुलिस को तुरंत प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट