नालंदा में बारिश बनी आफत, हरनौत के पोआरी पंचायत में 500 बीघा धान की फसल जलमग्न

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

नालंदा जिले में इन दिनों बारिश आम लोगों के लिए आफत बनकर सामने आई है। कही बारिश के कारण इलाके में जलजमाव है तो कही जलजमाव के कारण किसानों के फसले पूरी तरह से डूब चुकी है।हरनौत प्रखंड के कई पंचायतों में भी भारी बारिश से सैकड़ों बीघा धान की फसल डूब गई है।

नालंदा में बारिश बनी आफत, हरनौत के पोआरी पंचायत में 500 बीघा धान की फसल जलमग्न 2जिसके कारण  पोआरी पंचायत के मिरदाहाचक गांव में लगभग 500 बीघा में लगी फसल जलमग्न है। किसान अपनी फसलों को बचाने के जद्दोजहद में मोटर पंप से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लगातार बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं। मिरदाहाचक, धरमपुर और लांघौरा गांव के खेत तालाब बन गए हैं।

नालंदा में बारिश बनी आफत, हरनौत के पोआरी पंचायत में 500 बीघा धान की फसल जलमग्न 39 किमी लंबे बांध में पानी निकासी के लिए शटर नहीं होने से समस्या और बढ़ गई है। किसान मुआवजा व शटर लगाने की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों की रिपोर्ट बनाकर जिला को भेजी गई है।जैसे ही मुआवजा की राशि आती है किसानों को दिया जाएगा।

Share This Article