Header ads

हिदुस्तान के शौर्य का गौरव गाथा बनेगा अमृत वन-राकेश सिन्हा

DNB BHARAT DESK

मेंघौल और बरियारपुर में अपना माटी अपना देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय:- हिंदुस्तान के शौर्य का गौरव गाथा होगा दिल्ली का शांति वन। उक्त बातें राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने आजादी के बलिदानी राधा जीवन स्मारक मेंघौल में रविवार को माल्यार्पण के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि मेंघौल की माटी देश की गौरव गाथा है । जिसे नमन करने का आज दूसरा अवसर प्राप्त हुआ है ।

यह हमारे लिए गौरव का क्षण है । सांसद ने कहा बलिदानी राधा प्रसाद सिंह के पुत्र शहीद कुमार और दक्षिण भारत मे वर्धा के बलिदानी गोविंद मालवीय के पुत्र अरविंद मालवीय दो ऐसे सपूत है । जिनके जन्म से पूर्व इनके पिता ने अपना बलिदान दिया है । शहीद बाबू और उनके परिजनों को सम्मानित करते हुए राकेश सिन्हा और भारतीय जनता पार्टी के साथ पूरा देश को इनपर गर्व है ।

- Advertisement -
Header ads

हिदुस्तान के शौर्य का गौरव गाथा बनेगा अमृत वन-राकेश सिन्हा 2डॉ. सिन्हा रविवार को भारतीय जनता पार्टी के अपना देश अपना माटी कार्यक्रम के तहद बलिदानी की धरती मेंघौल का मिट्टी संग्रह करने के लिए आए थे । उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है कि पूरे देश से बालिदानी की मिट्टी संग्रह किया जाय । और उन मिट्टियों से अमृत महोत्सव वर्ष के मौके पर अमृत वन स्थापित किया जाय । वह अमृत वन दिल्ली का पहचान होगा । जहां देश दुनियां के लोग दिल्ली आकर अमृत वन के गौरव गाथा से परिचित होंगे । प्रधानमंत्री का यह कदम राष्ट्र के बलिदानियों के प्रति गौरव और सम्मान की बात है ।

जो काबिले तारीफ है । इस मौके पर उन्होंने बालिदानी धरती मेघौल और वर्ष 2014 में पटना गांधी मैदान बम ब्लास्ट में बालिदानी स्व.विन्देश्वरी चौधरी के जन्म भूमि के मिट्टी संग्रह कर उक्त मिट्टी कलश को मंडल अध्यक्ष राजीव वर्मा को सौंपा जो उसे जिलाध्यक्ष के माध्यम से राज्य अध्यक्ष और राज्य अध्यक्ष के जरिये राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा जायेगा । जिससे दिल्ली में इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के पास 28 और 29 अगस्त को अमृत वन का निर्माण होगा ।

हिदुस्तान के शौर्य का गौरव गाथा बनेगा अमृत वन-राकेश सिन्हा 3जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे । रविवार को भी उन्होंने बरियारपुर पश्चमी में एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया । जहां लोगो ने उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया । कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष राजीव वर्मा , भाजपा नेता बलराम सिंह , राम कुमार वर्मा , धरमेंद्र सिंह सहित अन्य लोगो ने संबोधित किया । आगत अतिथियों का स्वागत मेंघौल का मुखिया पुरुषोत्तम सिंह , शहीद कुमार सिंह ने किया ।

कार्यक्रम के पूर्व प्रखंड के प्रवेश द्वार मेंघौल धर्मगाछी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने दर्जनों मोटरसाइकिल और राष्ट्रीय ध्वज के साथ सांसद का जोड़दार स्वागत और अगुवानी किया । इस दौरान मेंघौल की माटी भारत देश , बेगूसराय का सांसद कैसा हो राकेश सिन्हा जैसा हो , मोदी मोदी जैसे गगनभेदी नारो से वातावरण गूंजायमान हो रहा था ।

बेगूसराय खोदावंदपुर से नितेश कुमार गौतम की रिपोर्ट

Share This Article