समस्तीपुर: बिजली के सॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखा समान जलकर राख, समाजसेवी भाई राजू ने पीड़ित से मिलकर की मदद

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर उजियारपुर प्रखंड के अंतर्गत नाजिरपुर पंचायत वार्ड 9 में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण घर समेत घर में रखा सभी समान जलकर राख हो गया.वहीं मदद के लिए युवा समाजसेवी राजू साहनी परिवार को 6 माह का राशन उपलब्ध कराता है आपको बता दे की एक सप्ताह पूर्व राकेश कुमार ठाकुर के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से घर के सारा सामान सहित घर जलकर राख हो जाता है

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: बिजली के सॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखा समान जलकर राख, समाजसेवी भाई राजू ने पीड़ित से मिलकर की मदद 2जिसकी सूचना युवा समाज सेवी राजू सहनी को मिलते ही अपने सहयोगी के साथ रोशन कुमार ठाकुर के घर पर पहुंच कर 6 माह का समान और घर के महिला और बच्चों को वस्त्र प्रदान किया गया  यही नहीं  घर के लिए जितने भी उपयोगी बर्तन होती हैं। वह भी दिए गया आपको बताते चले कि युवा समाज सेवी राजू साहनी के द्वारा उजियारपुर प्रखंड में आपातकालीन मौत या किसी प्रकार का घटना होते हैं उनको सभी तरह से सहायता समाग्री उनके द्वारा मदद किया जाता है

समस्तीपुर: बिजली के सॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखा समान जलकर राख, समाजसेवी भाई राजू ने पीड़ित से मिलकर की मदद 3यही नहीं जाती धर्म से भी जुड़े हुए धार्मिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं   इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमोद कुमार राय श्रीराम साहनी सियाराम राय रामचन्द्रपुर अंधैल के पुर्व मुखिया उमेश साहनी सुखलाल सहनी रत्नेश कुमार राय बहादुर साहनी दिपेश कुमार हरेन्दर साहनी जीतेन्द्र साहनी कमलकांत राय उमाकांत सहनी आदि उपस्थित थे.

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article