डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर: सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बताया कि बीते 11.02.2025 को मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर रेलखंड के मध्य दुबहा स्टेशन के पास ट्रेन नं 15549 जयनगर पटना एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही ट्रेन के चालक द्वारा एहतीयातन तत्काल ट्रेन को रोक दिया गया था और बोगी को बाइंडिंग मुक्त कराया गया।

व्हील को ब्रेक बाइंडिंग मुक्त कराकर पूरी तरह संरक्षा मानकों का पालन करते हुए ट्रेन को मुजफ्फरपुर लाया गया जहां पर बाइंडिंग वाले व्हील और बोगी की पुनः जांच की गई और सारे संरक्षा मानकों को सुनिश्चित करते हुए ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
इससे जुड़े सभी कर्मचारियों की काउंसलिंग भी की गई।विदित हो कि चालक द्वारा ब्रेक लगाने अथवा अचानक जंजीर खींचने से कभी कभी इस तरह की घटना हो जाती है। जिसे तत्काल ठीक कर लिया जाता है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट