गांधीनगर-परवलपुर सड़क में भारी कटाव। चौसंडा पंचायत में जलवार नदी का जलस्तर बढ़ने से सड़क कटाव से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है। जिले के कई इलाकों में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं, बिहार और झारखंड में लगातार हो रही बारिश से नालंदा की कई नदियां उफान पर हैं। झारखंड से छोड़े जा रहे पानी का असर भी नालंदा में दिखने लगा है।इसका असर परवलपुर प्रखंड के चौसंडा पंचायत में देखने को मिली है, जहां गांधीनगर से परवलपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में तेज बहाव के चलते कटाव हो गया है।
इस कटाव के कारण क्षेत्र के लगभग आधे दर्जन गांवों का संपर्क टूटने की कगार पर है। यदि समय रहते कटाव नहीं रोका गया, तो देर रात तक यह संपर्क पथ पूरी तरह से ध्वस्त हो सकता है।संपर्क पथ टूट जाने से प्रभावित गांवों में गांधीनगर, लालजीविधा, नारायणपुर, वीराकुंवर, बेले, मुस्तफापुर, बलवापर, भोलाबीघा, हरबसबीघा और पद्युमबीघा सहित दर्जनों गांव शामिल हैं। स्थानीय मुखिया मनोज यादव ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर जलवार नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण संपर्क मार्ग टूट गया था, जिसे बाद में संबंधित विभाग द्वारा मरम्मत कर पुनः चालू किया गया था।
इस बार फिर वही स्थिति उत्पन्न हो गई है।फिलहाल जल संसाधन विभाग और आरडब्ल्यूडी (ग्रामीण कार्य विभाग) की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं, किसी भी अनहोनी से बचने के लिए ग्रामीण स्वयं लाठी-डंडे लेकर चौकीदारी कर रहे हैं।कटाव की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जलवार नदी का पानी सड़क को काटकर दूसरी दिशा में बहने लगा है, जिससे लगातार रिसाव हो रहा है और संपर्क मार्ग पर खतरा मंडरा रहा है।प्रशासन से ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाया जाए, ताकि हर साल आने वाली यह समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो सके।
डीएनबी भारत डेस्क