संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में अलंकरण समारोह का आयोजन

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के तेघड़ा अन्तर्गत संत पॉल पब्लिक स्कूल तेल में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती तनु सौरभ, उप प्राचार्य श्री संजीव कुमार मिश्रा एवं समन्वयक श्री राम कुमार मिश्रा के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना के साथ हुई I विद्यालय में अलंकरण समारोह एक गंभीर अवसर है जहाँ विद्यालय की विधिवत संचालन हेतु छात्र परिषद का गठन किया गया I

संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में अलंकरण समारोह का आयोजन 2इसके अंतर्गत विद्यालय के कप्तान के रूप में आयुषी कुमारी और अमृत राज तो उप कप्तान के रूप सेजल रॉय और आयुष कुमार को चयनित किया गया I स्पोर्ट्स कप्तान के रूप में शिवम कुमार एवं सौम्या कुमारी चयनित हुए I वहीं भाभा हाऊस के लिए वैभव कुमार, लता सुमन तो डार्विन हाऊस के लिए दर्शिल नयन, सृष्टि कुमारी, वहीं न्यूटन हाऊस के लिए शास्वत कुमार, साक्षी कुमारी साथ ही रमन हाऊस के कन्हैया कुमार और रुचिता कुमारी को कप्तान के रूप में चयन किया I चयनित सभी छात्र-छात्राओं को नेतृत्व की भूमिका निभाने और स्कूल द्वारा उन्हें सौंपी गई ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए तैयार किया गया । स्कूल ने उभरते छात्र – छात्राओं को स्वीकार किया और उन पर भरोसा जताया।

संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में अलंकरण समारोह का आयोजन 3

इस अवसर पर की प्रिंसिपल सुश्री तनु सौरभ की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिसके बाद उप-प्रधानाचार्य श्री संजीव कुमार मिश्रा ने सभी का स्वागत किया और विद्यार्थियों को संस्था की बेहतरी के लिए एकजुट होकर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। परिषद के सदस्य और कक्षा के प्रीफेक्ट्स ने अपने सैश और बैज प्राप्त करने के लिए ढोल की थाप के साथ शानदार तरीके से मार्च किया। कप्तानों और प्रीफेक्ट्स को शपथ दिलाई और वादा किया कि वे अपने कर्तव्यों को ईमानदारी, विश्वास और उत्कृष्टता के साथ पूरा करेंगे।

संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में अलंकरण समारोह का आयोजन 4स्कूल की प्रिंसिपल ने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और जिम्मेदारियों को निभाते हुए विनम्र होने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने प्राथमिकताएं निर्धारित करने और उच्च लक्ष्य रखने पर भी जोर दिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शानदार स्कूल गीत और नृत्य ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया।मौके पर कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु मौजूद थे राम प्रवेश कुमार, सुजीत कुमार मिश्रा, कंचन कुमारी, प्रेम माधुरी, राकेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार, दीपक कुमार, भीम कुमार आदि I

Share This Article