समस्तीपुर: मधुबनी में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एनडीए के घटक दलों ने किया कार्यकर्ताओं सम्मेलन

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर:24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए समस्तीपुर में एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लोगों से चलने का आह्वान किया गया।

समस्तीपुर: मधुबनी में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एनडीए के घटक दलों ने किया कार्यकर्ताओं सम्मेलन 2कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में NDA का चुनाव होगा। लोकसभा और उपचुनाव में जिस तरह का एनडीए का प्रदर्शन रहा है उससे बेहतर प्रदर्शन आगामी विधानसभा चुनाव में होगा।NDA अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा सीट जीतकर आएंगे। वही केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर NDA के लोग लगातार सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा समस्तीपुर में कार्यक्रम को आए हैं।

समस्तीपुर: मधुबनी में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एनडीए के घटक दलों ने किया कार्यकर्ताओं सम्मेलन 3 इसके बाद लोग मुजफ्फरपुर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर NDA के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। मीडिया के सवाल पर लालन सिंह ने कहा कि महागठबंधन पस्त है,हताश है। वहां लाठी एक दूसरे पर चलाई जा रही है जबकि NDA में एकता बनी हुई है।

समस्तीपुर: मधुबनी में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एनडीए के घटक दलों ने किया कार्यकर्ताओं सम्मेलन 4सम्मेलन को बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, समस्तीपुर की सांसद शांभवी समेत कई नेताओं ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में चलने का आह्वान किया।

Share This Article