डीएनबी भारत डेस्क
मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरौनी प्रखंड के मोसादपुर पंचायत वार्ड संख्या-1 देवना में गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन उम्मीदवार नरेंद्र सिंह उर्फ़ बोगो सिंह के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस दौरान स्थानीय लोगों से मिलकर उन्हें महागठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील की गई। अभियान में मो. मासूम खान, प्रो. मो. तुफैल खान, प्रवीण सिंह, मोहन सिंह, मो. रिजवान, गुड्डू सिंह, मो. गुड्डू खान सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग शामिल रहे।
राजद नेता मो. मासूम खान ने बताया कि महागठबंधन के कार्यकर्ता पूरी एकजुटता के साथ जनता के बीच जा रहे हैं। घर-घर जाकर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और बोगो सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पंपलेट वितरण कर मतदाताओं को ईवीएम पर राजद प्रत्याशी के चुनाव चिह्न और क्रमांक संख्या की जानकारी भी दी गई, ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की दुविधा न रहे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट