Header ads

पटना के बापू सभागार में प्रशांत किशोर का एलान, जन सुराज 40 महिलाओं को विधानसभा भेजने का करेगा काम

DNB BHARAT DESK

जन सुराज महिला संवाद में पूरे बिहार से आई हजारों महिलाओं के बीच प्रशांत किशोर ने जन सुराज आगामी चुनाव लड़ने का किया एलान

डीएनबी भारत डेस्क

पटना-रविवार 25 अगस्त को पटना के बापू सभागर में जन सुराज का ऐतिहासिक “महिला संवाद” अयोजित  किया गया जिसमें पूरे बिहार की हजारों महिलाएँ शामिल हुई। सभा में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उनसे वादा किया कि अगले चुनाव में जन सुराज कम से कम 40 महिलाओं को जिताकर विधानसभा भेजेगा। प्रशांत ने कहा कि आपको संसाधन मैं दूँगा, आपको राजनीति के गुण भी दूँगा।

- Advertisement -
Header ads

पटना के बापू सभागार में प्रशांत किशोर का एलान, जन सुराज 40 महिलाओं को विधानसभा भेजने का करेगा काम 2आप डरिए मत अपने भाई प्रशांत पर भरोसा किजिए। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने महिलाओं से वादा किया कि आपका भाई प्रशांत किशोर 2025 में छठ के मौके पर ये सुनिश्चित करेगा कि आपके पति, बेटे को रोजगार के लिए बड़े शहर नहीं जाना पड़े, उनके लिए बिहार में ही 10-15 हजार रूपए के रोजगार की व्यवस्था करेंगे।

महिलाओं को रोजी रोजगार करने के लिए 4 प्रतिशत के ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा: प्रशांत किशोर

पटना के बापू सभागार में प्रशांत किशोर का एलान, जन सुराज 40 महिलाओं को विधानसभा भेजने का करेगा काम 3प्रशांत किशोर ने हजारों महिलाओं के सामने बड़ा ऐलान किया कि जन सुराज महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकारी गारंटी पर मात्र 4% ब्याज दर पर ऋण देगा। पीके का यह मानना है कि महिलाओं को समानता तब ही मिल सकती है जब उनको आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।

पटना के बापू सभागार में प्रशांत किशोर का एलान, जन सुराज 40 महिलाओं को विधानसभा भेजने का करेगा काम 4उनका यह भी मानना है कि महिलाओं को उनका हिस्सा उनकी जनसंख्या के अनुरूप नहीं, बल्कि उनके योगदान के अनुरूप मिलना चाहिए।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article