समस्तीपुर: समाजसेवी भाई राजू सहनी ने आर्थिक तंगी से परेशान बेटी की शादी का उठाया जिम्मा

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

उजियारपुर। एक कहावत है कि, “अगर नसीब में अच्छा होना लिखा हो तो, कोई रोक नहीं सकता। यह कहावत उजियारपुर प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी में सच साबित होती दिख रही है। जहां आर्थिक तंगी के कारण गांव की एक बेटी की शादी में आ रही परेशानी को दुर करते हुए, उन्होंने उस बच्ची की शादी धूमधाम से कराने का फैसला ले लिया, और शादी से 12 घंटा पहले समाजसेवी भाई राजू सहनी ने उक्त बच्ची के घर शादी का जोड़ा, चुनरी, बक्शा, पेटी, श्रृंगार का सारा सामान व शादी में दुल्हे के साथ आने वाले बारातियों के खाने पीने का सामान आदि उपलब्ध करा दिया।

समस्तीपुर: समाजसेवी भाई राजू सहनी ने आर्थिक तंगी से परेशान बेटी की शादी का उठाया जिम्मा 2शादी से संबंधित यह सारा सामान पाकर दुल्हन बनी रेखा कुमारी व उनके पिता रामवृक्ष सदा काफी खुश नजर आ रहे थे। इस संबंध में उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर कमला गांव निवासी, समाजसेवी भाई राजू सहनी के टीम के सदस्य सह पुर्व पंचायत समिति सदस्य रामश्रेष्ठ सहनी ने बताया कि, समाजसेवी भाई राजू सहनी असम के गुवाहाटी में रहकर व्यवसाय करते हैं, तथा कभी कभी उजियारपुर में भी आना जाना होते रहता है। हालांकि बीते दिनों समाजसेवी राजू सहनी को कहीं से सुचना मिली कि, लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के वार्ड 01 निवासी, रामवृक्ष सदा के पुत्री की शादी शुक्रवार 07 मार्च को तय है, लेकिन आर्थिक परेशानी रहने के कारण उनलोगों को काफी दिक्कत हो रही है।

समस्तीपुर: समाजसेवी भाई राजू सहनी ने आर्थिक तंगी से परेशान बेटी की शादी का उठाया जिम्मा 3जैसे ही समाजसेवी भाई राजू साहनी जानकारी मिलते ही उन्होंने अपनी टीम के लोगों को लखनीपुर महेशपट्टी गांव भेजकर, जिस लड़की की शादी है, उसके पिताजी से मिलकर उनका हालचाल जाना तथा वास्तुस्थिति से उनको अवगत कराया। जिसके बाद वह उक्त लड़की की शादी संपन्न कराने का जिम्मा उठाते हुए, उपहार स्वरूप शादी का जोड़ा, श्रृंगार का सामान, पेटी-बक्शा समेत बारातियों के स्वागत के लिए टेंट व भोजन का सामग्री भी उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं लड़की के पिता का बताना है कि, वह दुसरे प्रदेश में रहकर मजदुरी किया करते थे। एक दिन एक हादसे में उनके हाथ में चोट लग गयी। जिसके कारण वह विगत कुछ महीनों से घर पर ही हैं, जिसके कारण आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

समस्तीपुर: समाजसेवी भाई राजू सहनी ने आर्थिक तंगी से परेशान बेटी की शादी का उठाया जिम्मा 4जिसकी सुचना किसी तरह उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला गांव निवासी, समाजसेवी राजू सहनी को हो गयी। जिसके बाद उन्होंने अपने टीम के लोगों को भेजकर करीब 30-35 हजार का सामान उपलब्ध कराया है। जिसके बाद से उनकी सारी टेंशन दुर हो गयी है। इस दौरान लड़की के पिता ने समाजसेवी राजू सहनी को दिल से धन्यवाद दिया।

समस्तीपुर: समाजसेवी भाई राजू सहनी ने आर्थिक तंगी से परेशान बेटी की शादी का उठाया जिम्मा 5मौके पर राजू सहनी टीम के सदस्यों में भगवानपुर कमला पंचायत के सरपंच पति जयराम साहनी, श्रीराम साहनी, रामश्रेष्ठ साहनी, सुजित कुमार, चन्दन साहनी, बैजनाथ सहनी, कैलाश सहनी, राजेश कुमार सिंह, वरुण कुमार राय, सियाराम राय, रंजीत प्रसाद, हरेंद्र साहनी, सुखलाल साहनी, नकुल साहनी, मदन साहनी, बटोरन साहनी, समाजिक कार्यकर्ता अरविन्द कुमार राय चंद्रकांत सिंह ललीत कुमार सिंह कपिल पासवान सूरेन्द महतो आदि मौजूद थे।

Share This Article