दिनकर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बेगूसराय में बिहार आईडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन

DNB Bharat Desk

बिहार आईडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन बेगूसराय जिला अंतर्गत राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बेगूसराय में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, बेगूसराय,  तुषार सिंगला द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बेगूसराय सुश्री ज्ञानेश्वरी, डीपीएम जीविका, स्टार्टअप सेल के प्रतिनिधि, श्री मनीष कुमार रंजन सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं जीविका दीदी उपस्थित थे।

दिनकर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बेगूसराय में बिहार आईडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन 2जिला पदाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के उद्योग विभाग एवं र्स्टाटअप सेल द्वारा प्रदेश में नवाचार स्वावलंबन और उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु संचालित बिहार आईडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन आज कराया गया है ।

इस  आयोजित कार्यक्रम का उददेश्य बिहार के युवा वर्ग, जीविका दीदी, महिला एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसचित जनजाति समुदायों में छुपी हुई उद्यमशीलता क्षमता को सामने लाना है।

दिनकर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बेगूसराय में बिहार आईडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन 3महाप्रबंधक सुश्री ज्ञानेश्वरी द्वारा स्टार्टअप क्षे़त्र में कार्य करने को लेकर लोगों का उत्साहवर्द्धन किया गया। साथ ही इंजिनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के छा़त्र -छात्राओं के बीच नवाचार संबंधी विशेश जानकारी दी गयी ।

Share This Article