Header ads

बछवाड़ा के गोविंदपुर पंचायत में आपसी विवाद में तलवार से हमला, महिला समेत दो लोग घायल

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। इस दौरान तलवार तथा लोहे का रोड से हमला कर महिला व् एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने घायल चंदन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया।

मामले को लेकर पीड़ित सूरो गांव निवासी रामसेवक सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत किया है । उन्होंने आवेदन में बताया कि बुधवार को हम सपरिवार अपने घर पर बैठे थे । उसी समय सूरो गांव निवासी अरुण सिंह का पुत्र दीपक कुमार उर्फ लालू , पुत्री प्रियंका कुमारी उर्फ ललिता व अरुण सिंह की पत्नी बसंती देवी सभी मेरे घर पर तलवार ,लोहे का छङ आदि लेकर पहुंच गया और गाली गलौज करने लगा । जब मैं इसका विरोध किया तो दीपक कुमार उर्फ लालू तलवार से मेरे सर के ऊपर तलवार से हमला करने लगा जिसे मैं घायल हो गया ।

- Advertisement -
Header ads

बछवाड़ा के गोविंदपुर पंचायत में आपसी विवाद में तलवार से हमला, महिला समेत दो लोग घायल 2मुझे बचाने जब मेरी भाभी बबीता देवी आई तो उसका हाथ प्रियंका कुमारी उर्फ ललिता पकड़ ली और बसंती देवी अपने हाथ में लिए लोहे के छङ से प्रहार कर दिया । हम दोनों जब जमीन पर गिर गए तो मेरे जेब में रखा पांच सौ रुपया निकाल दिया । शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए तो मेरा जान बच सका और उक्त लोग भागते हुए कहा कि अगर केस  किया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे । अभी तो यह झांकी दिया हूं फिल्म को अभी बाकी है ।

बछवाड़ा के गोविंदपुर पंचायत में आपसी विवाद में तलवार से हमला, महिला समेत दो लोग घायल 3उन्होंने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है दीपक कुमार हर वक्त नशे की हालत में रहता है । वह किसी भी समय कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है । उन्होंने बछवाड़ा थाना प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है । मामले को लेकर थानाध्यक्ष बछवाड़ा अमित कुमार कांत ने बताया कि मारपीट मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है । प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article