डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। इस दौरान तलवार तथा लोहे का रोड से हमला कर महिला व् एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने घायल चंदन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया।
मामले को लेकर पीड़ित सूरो गांव निवासी रामसेवक सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत किया है । उन्होंने आवेदन में बताया कि बुधवार को हम सपरिवार अपने घर पर बैठे थे । उसी समय सूरो गांव निवासी अरुण सिंह का पुत्र दीपक कुमार उर्फ लालू , पुत्री प्रियंका कुमारी उर्फ ललिता व अरुण सिंह की पत्नी बसंती देवी सभी मेरे घर पर तलवार ,लोहे का छङ आदि लेकर पहुंच गया और गाली गलौज करने लगा । जब मैं इसका विरोध किया तो दीपक कुमार उर्फ लालू तलवार से मेरे सर के ऊपर तलवार से हमला करने लगा जिसे मैं घायल हो गया ।
मुझे बचाने जब मेरी भाभी बबीता देवी आई तो उसका हाथ प्रियंका कुमारी उर्फ ललिता पकड़ ली और बसंती देवी अपने हाथ में लिए लोहे के छङ से प्रहार कर दिया । हम दोनों जब जमीन पर गिर गए तो मेरे जेब में रखा पांच सौ रुपया निकाल दिया । शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए तो मेरा जान बच सका और उक्त लोग भागते हुए कहा कि अगर केस किया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे । अभी तो यह झांकी दिया हूं फिल्म को अभी बाकी है ।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है दीपक कुमार हर वक्त नशे की हालत में रहता है । वह किसी भी समय कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है । उन्होंने बछवाड़ा थाना प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है । मामले को लेकर थानाध्यक्ष बछवाड़ा अमित कुमार कांत ने बताया कि मारपीट मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है । प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है ।
डीएनबी भारत डेस्क