पत्रकारों पर मुकदमा के विरूद्ध अनुमंडल पत्रकार संघ तेघरा ने निकाला प्रतिरोध मार्च

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

तेघड़ा  में वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम सहित जिले के पाँच अन्य पत्रकारों पर एफआईआर के विरोध में शनिवार को अनुमंडल पत्रकार संघ तेघड़ा के बैनर तले प्रतिरोध मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों एवं राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यह मार्च पत्रकार संघ कार्यालय परिसर से शुरू होकर एनएच 28 चौक और अनुमंडल कार्यालय होते हुये प्रखंड कार्यालय के सामने पहुँचकर सभा में तब्दील हो गया। 

- Sponsored Ads-

पत्रकारों पर मुकदमा के विरूद्ध अनुमंडल पत्रकार संघ तेघरा ने निकाला प्रतिरोध मार्च 2प्रतिरोध मार्च में शामिल लोग सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुये अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि  आये दिन पत्रकारों पर चौतरफा हमला हो रहा है जो चिन्ता का विषय है। वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम सहित बेगूसराय जिले के पाँच अन्य पत्रकारों के विरूद्ध दर्ज मुकदमा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने तथा सच की आवाज को दबाने की साजिश है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर दर्ज किये गये मुकदमें को सरकार शीघ्र वापस नहीं लेगी तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। संघ के उपाध्यक्ष विकास वागीश ने कहा कि पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर सच की आवाज को बंद नहीं किया जा सकता है। काँग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हिफाजत में खड़ा रहना हम सबों का कर्त्तव्य है। एआईएसएफ नेता सत्यम भारद्वाज ने कहा कि पत्रकारों पर मुकदमा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है जिसके विरूद्ध एकजुट आवाज बुलंद करने की जरूरत है। 

पत्रकारों पर मुकदमा के विरूद्ध अनुमंडल पत्रकार संघ तेघरा ने निकाला प्रतिरोध मार्च 3साहित्यकार उमेश कवि ने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पत्रकार अजीत अंजुम पत्रकारिता जगत में नायक बनकर उभरे हैं। राजद नेता मकबूल आलम ने पत्रकार अजीत अंजुम एवं अन्य पाँच पत्रकारों के विरूद्ध दर्ज मुकदमा की हम घोर निंदा करते हैं तथा इसके विरूद्ध हर संघर्ष में हम साथ रहेंगे। राजद नेता कामदेव यादव ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लागू है।अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लगातार हमले हो रहे हैं। 

भाकपा के प्रदीप कुमार चिंटू ने कहा कि वर्तमान केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा सच बोलने और लिखने वाले पत्रकारों के विरूद्ध हमले तेज कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है जो  दुर्भाग्यपूर्ण है। सभा को पत्रकार अभिषेक भारती, मो0 असजद अली, सीपीएम नेता रामचन्द्र गुप्त, सरपंच हीरालाल  कुमार सहित कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। 

मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डबलू कुमार, दयानन्द गुप्ता, अशोक कुमार, बबलू कुमार, शकील रजा, प्रभात कुमार, मृत्युंजय कुमार, संतोष कुमार, आनंद कुमार, अरूण कुमार, धर्मदेव कुमार, मेराज,अनंत कुमार, सुमन कुमार, अशोक कुमार ठाकुर, काँग्रेस नेता सरोज पासवान, राजीव रंजन सिंह, दीपक सिंह, भाकपा के रविन्द्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share This Article