बारिश ने खोली विकास की सारे पोल, बिजली व्यवस्था भी चरमराई

DNB Bharat Desk

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत में अब तक में हुए विकास कार्यों की दावा करने वाले तमाम जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की दावेदारी को इस साल में हुए पहली दमदार बारिश  ने पोल खोल कर रख दी है।

- Sponsored Ads-

बारिश ने खोली विकास की सारे पोल, बिजली व्यवस्था भी चरमराई 2वीरपुर पुर्वी पंचायत के जहांगीर मौहल्ला,कुजर टोली, भैरव स्थान टोल, वीरपुर बाजार, फजीलपुर, मुरादपुर, जगदर आदि गांवों, मुहल्लों में जल जमाव से जहां लोग हैरान परेशान हैं। वहीं तेज आंधी बारिश ने कहीं बिजली की खम्भे को तो कहीं 11 हजार वोल्टेज के तार को ही तोड़ कर रख दिया। जिससे मंगलवार के रोज देर रात लगभग 12 बजे से बुधवार के रोज लगभग 3 बजे तक विद।धुद्धूत आपुर्ती बाधीत रहा।

बारिश ने खोली विकास की सारे पोल, बिजली व्यवस्था भी चरमराई 3जिससे मोबाइल चार्ज समेत पानी कि समस्या से लोग जुझते रहे। वीरपुर बाजार के के दुकानदारों ने यह भी बताया कि विधायक और जिला अधिकारी के द्वारा समिक्षात्मक बैठक भी दो बार किया गया। वीरपुर बाजार से जल निकासी को लेकर तब जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों कि गंभीरता से लोगों के मन में आसा जगी थी कि अब हम लोगों के लिए जी का जंजाल बने जल निकासी की की समस्या से निजात मिलेगी। लेकिन नतीजा डाक का तीन पात निकला।

Share This Article