समस्तीपुर: डुमरा मोहन गांव के ग्रामीणों ने शराब के खिलाफ खोला मोर्चा, चोरी छिपे शराब बनाने व पीने वालो का खैर नहीं

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर : शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन गांव में चोरी छिपे देशी शराब बनाने वालों एवं पीने बालों के विरोध में पंचायत भवन परिसर में ग्रामीणों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमे गांव की महिलाओं ने चोरी छिपे शराब बनाने वालों के विरुद्ध कानूनी कारवाई की मांग कर रहे थे।

साथ ही शाम ढलते गांव में शराब पीकर शोर मचाने बालों की पहचान कर पुलिस प्रशासन को सूचना देने का निर्णय लिया।वही गांव की  महिलाओं ने बताया कि गांव में कुछ लोग चोरी छिपे शराब बनाकर और बाहर से शराब लाकर गांव में बेच युवाओं को नशे का शिकार बना रहे हैं। बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है। बावजूद गांव से लेकर पंचायतों में अभी भी चोरी छिपे देशी शराब बनाने का खेल जारी है।

समस्तीपुर: डुमरा मोहन गांव के ग्रामीणों ने शराब के खिलाफ खोला मोर्चा, चोरी छिपे शराब बनाने व पीने वालो का खैर नहीं 2

और गांव के छोटे छोटे लड़कों को बहला फुसलाकर इस धंधे में शामिल किया जा रहा है। इतना ही नहीं उसे नशे का सेवन कराकर उसका और उसके घर परिवार को बर्बाद करने में लगे हुए है। महिलाओं ने कहा की गांव में चोरी छिपे शराब बेचने का धंधा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हर घर परिवार के कोई न कोई इसका शिकार होते जा रहे है। स्थानीय पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग की टीम गांव में आते जरूर है पर कोई खोजबीन और जांच पड़ताल नहीं करते है।

 समस्तीपुर: डुमरा मोहन गांव के ग्रामीणों ने शराब के खिलाफ खोला मोर्चा, चोरी छिपे शराब बनाने व पीने वालो का खैर नहीं 3सिर्फ गांव में गस्ती कर चले जाते हैं, चोरी छिपे शराब बनाने वालों पर कोई सख्त कारवाई नहीं कर पाते है। सिर्फ पीने बालों को कभी कभार पकड़ लेते हैं। उसके बाद भी उन जैसे नशेड़ि युवाओ पर पुलिस का भय नहीं रहता है। और शाम ढलते खुल कर नशा करने के बाद विरोध करने बालों के विरुद्ध गांव में घूम घूम कर गाली गलौज करते रहते है। जिसके कारण लोगों में भय का माहौल रहता है।

 समस्तीपुर: डुमरा मोहन गांव के ग्रामीणों ने शराब के खिलाफ खोला मोर्चा, चोरी छिपे शराब बनाने व पीने वालो का खैर नहीं 4सभी बातों की शिकायत पंचायत प्रतिनिधि से लेकर स्थानीय पुलिस को कई बार जानकारी दिया गया ।कोई ठोस कारवाई नहीं होता है। बैठक में बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाली शामिल सभी महिलाएं युवा और पुरुष वर्ग के लोगो ने पंचायत भवन से डुमरा गांव भ्रमण कर जागरूक करते हुए गांव में चोरी छिपे शराब बनाने को बंद करने का नारा देकर पीने बालों के विरुद्ध कारवाई की मांग कर स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ वरीय पदाधिकारी को सूचना देने का अपील किया।

Share This Article