डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-शुक्रवार को माननीय मुख्यमंत्री बिहार, नीतीश कुमार द्वारा पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय से आयोजित एक राज्य व्यापी कार्यक्रम अंतर्गत पूरे बिहार के सभी 6 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को जून माह हेतु बढ़ी हुई दर 1100 रूपया से डीबीटी के माध्यम से सभी के खाते में राशि का हस्तांतरण किया गया ।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बेगूसराय जिला अंतर्गत जिला मुख्यालयल, प्रखंड मुख्यालय, पंचायत कार्यालय, नगर निकायों तथा सभी राजस्व ग्राम स्तर पर आयोजित किया गया।

जिला स्तर पर यह कार्यक्रम प्रेक्षा गृह आर्ट गैलरी, कंकौल में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मंत्री भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग सह प्रभारी मंत्री बेगूसराय संजय सरावगी, जिला पदाधिकारी, बेगूसराय तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक मनीष, विधायक मटिहानी राजकुमार सिंह, विधायक बेगूसराय कुंदन कुमार, महापौर नगर निगम पिंकी देवी, उपमहापौर नगर निगम अनिता राय, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष रूदन राय, संजय वर्मा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग बेगूसराय सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुक उपस्थित थे।जिला पदाधिकारी द्वारा मंत्री को शॉल एवं मोमेटां से सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी सम्मानित अतिथियों को उप विकास आयुक्त द्वारा शॉल एवं मोमेटों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मभमुख्यमंत्री द्वारा सभी लाभुकों को संबोधित किया गया एवं डीबीटी के माध्यम से सभी लाभुकों के खाते में जून माह का पेंशन 1100 रूपया हस्तांतरित किया गया।इस अवसर पर माननीय मंत्री ने सभी लाभुकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन बिहार के लिए स्वर्णित दिन है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आप सभी के खाते में 1100 रूपया पेंशन भेज दिया गया है और प्रत्येक माह के 10 तारीख माननीय मुख्यमंत्री जी ने निर्देश पर आपके खाते में पेंशन की 1100 रूपया राशि आ जाएगी।
उन्होंने कहा कि जब भी पहले क्षेत्र में जाते थे तो माताएं भाई कहते थे कि ₹400 में क्या होगा, लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी ने 1100 रुपया पेंशन करके सभी पेंशनधारियों को सम्मान देने का काम किया है। माननीय मंत्री ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों की चिंता कर रही हैं चाहे वह हमारे किसान हो गरीब हो युवाओं हो या महिलाएं हो सभी को सरकार आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता और संबल प्रदान करना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो तथा उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले।
माननीय विधायक मटिहानी ने कहा कि सरकार ने ऐतिहासिक फैसल किया है, इसी कड़ी में आज सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत सभी पेंशन योजनाओं की राशि ₹400 से बढ़कर ₹1100 किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे सभी पेंशनधारी खुशी से जीवन व्यतीत करें इसके लिए सरकार ने यह प्रयास किया और इस प्रयास के लिए बिहार सरकार बधाई के पात्र है।
माननीय विधायक बेगूसराय ने कहा कि 1100 रूपया पेंशन देकर सरकार ने गरीबों के सपनों को साकार किया है। अब हमारे वृद्ध, विधवा, विकलांग पेंशनधारियों को भी सम्मान के साथ जिने का मौका मिलेगा।उन्होंने कहा कि माह के प्रत्येक 10 तारीख को सीधे आपके खाते में पेंशन की राशि आयेगी, अब आपको कहीं जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन है खासकर सामाजिक सुरक्षा विभाग के लिए, क्योंकि बिहार सरकार की जो पेंशन की राशि थी, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन विकलांगता पेंशन आदि सभी को ₹400 से बढ़कर ₹1100 किया गया है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे जिले के प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय, नगर निगम/नगर निकाय/नगर परिषद तथा सभी राजस्व ग्राम स्तर पर 1423 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां लगभग जिले के दो लाख से अधिक लाभुकों ने कार्यक्रम में भाग लिया एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को लाइव देखा है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी लाभुकों को मुख्यमंत्री जी का संदेश पत्र पढ़कर सुनाया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग बेगूसराय सुश्री नेहा कुमारी ने कहा कि आज जिले के 2 लाख 77 हजार 472 पेंशन के लाभुकों को 1100 रूपये की दर से 30 करोड़ 52 लाख 19 हजार 200 रूपया राशि हस्तांतरित की गई। जिसमें से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्थ पेंशन के 93 हजार 408 लाभुकों को 10 करोड़ 27 लाख 48 हजार 800 रूपये , मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 1 लाख 9 हजार 8 सौ 19 लाभुकों को 12 करोड़ 8 लाख 900 रूपये, बिहार निःशक्ता पेंशन योजना के 23 हजार 275 लाभुकों को 2 करोड़ 56 लाख 2 हजार 500 रूपये, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 30 हजार 110 लाभुकों को 3 करोड़ 31 लाख 21 हजार रूपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्ता पेंशन योजना के 3 हजार 186 लाभुकों को 35 लाख 4 हजार 600 रूपये एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 17 हजार 674 लाभुकों को 1 करोड़ 94 लाख 41 हजार 400 रूपये राशि हस्तांतरित की गई है।
इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत अंतर्रजातीय विवाह के 12 लाभुकों एवं 2 निःशक्तजन विवाह के लाभुकों को माननीय मंत्री जी द्वारा एक लाख रूपये का एफडी चेक दिया गया।
डीएनबी भारत डेस्क