डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/वीरपुर-कभी-कभी अजीबोगरीब घटना घटने से सुनने बालों को अट पटा सा लगने लगता है। कुछ ऐसा ही घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के लतराही स्थित बेगूसराय संजात पथ पर बुधवार को अहले सुबह लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। जबकि उस समय में जरूरतमंद, व्यापारी आदि लोग बेगूसराय से ट्रेन,बस पकड़ अपने गंतव्य तक जाने के आते जाते रहते हैं।छात्र छात्राऐं बेगूसराय स्थित विभिन्न कोचिंग संस्थानों में अध्ययन करने जाते रहते हैं।

तो स्थानीय लोग अपने अपने नित्यकर्म, जानवरों को खाना देने,माॅर्नींग वाक के लिए रोड पर इधर से उधर घूमते रहते हैं। फिर भी बेगूसराय की ओर से सरौंजा स्थित आम बगीचे से आम लाने के लिए जा रहे ई रिक्शा पर सवार आम व्यापारी से बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर मार पीट के साथ मोबाइल और 20 हजार रुपए को लुट लिया।जो सुनने वाले लोगों को अट पटा सा लगने लगा। खैर जो भी पीड़ित ने घटना को लेकर वीरपुर थाना में आवेदन देते हुए कानून के तहत कार्रवाई करने की गुहार को लगाया है।
इस संबंध में ई रिक्शा चालक नागदह निवासी धर्मवीर कुमार ने बताया कि अपने ग्रामीण मोहम्मद असफाक जो आम व्यापारी हैं उन्हीं को लेकर आम लाने सरौंजा जा रहे थे। इसी क्रम में जब लतराही पहुंचे तो पिछे से एक बाइक पर तीन बदमाश आए और गारी को ओभर टेक करते हुए पिस्तौल के बल पर रोक कर गाली गलौज के साथ लपर थप्पड़ से मारपीट करते हुए पास में 20 हजार रुपए आम खिरीदने के लिए था।वो लुट लिया।इस संबंध में थाना पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस जांच करने गयी है। जांचोपरांत हीं कुछ कहा जा सकता है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट