समस्तीपुर: DYO के सेवानिवृत्त उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर/शुक्रवार दिनांक 4 जुलाई 2025 समस्तीपुर मेरा युवा भारत ,समस्तीपुर जिला कार्यालय पर DYO श्री अमित कुमार जी का विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस विदाई एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिला चयन समिति के सदस्य श्री सुनील कुमार ने कहा कि युवा अधिकारी श्री अमित जी अपने कार्यकाल में युवाओं को काफी आगे बढ़ने का कार्य किया है, और गांव गांव से युवाओं का  प्रतिभा को  निखारने का कार्य किया है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: DYO के सेवानिवृत्त उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन 2युवाओं  को समाज की सेवा के कार्यों में लगाया है इनका कार्यकाल काफी स्वर्णिम रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला चयन समिति के सदस्य युवराज कुमार ने कहा युवा अधिकारी को जहां जाए वहां समस्तीपुर की तरह युवाओं को मार्गदर्शन करते रहे, क्योंकि युवाओं को निखारने की उनकी क्षमता अद्भुभुत है ।

समस्तीपुर: DYO के सेवानिवृत्त उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन 3इस विदाई एवं समान समारोह को , रोगी कल्याण समिति के सदस्य सुनील कुमार राय, DYO सोनाली कुमारी ,जगदेव राम दीपक जी, संजय कुमार बबलू, ए केदारनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव, स्वयंसेवक सुधांशु रंजन, करीना कुमारी ,प्रियनरंजन, अनुराग कुमार ,नितीश कुमार, पप्पू पंडित, दीपक कुमार ,पप्पू कुमार, रोशन कुमार ,रुपेश कुमार, सुमित कुमार ,सुरुचि कुमारी, कृष्णा  कुमार, रेखा देवी, अंशु कुमारी, निजेश कुमार एवं एकता वर्मा आदि स्वयंसेवक ने अपने-अपने विचार रखें

Share This Article