डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर/श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । साथ ही मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी का न्यूनतम ठहराव बढ़ाकर 05 मिनट किया गया ।

जिनका विवरण निम्नानुसार है:-
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन –
1.गाड़ी सं. 05597/05598 जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल (समस्तीपुर-बरौनी-मुंगेर-जमालपुर-किउल-झाझा-जसीडीह के रास्ते ) (सप्ताह में तीन दिन): – गाड़ी सं. 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 से 08.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन – मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.05 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी सं. 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 12.07.2025 से 09.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन – बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.30 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी ।
2.गाड़ी सं. 05545/05546 रक्सौल-देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल (सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-मोकामा-किउल-जमालपुर-भागलपुर के रास्ते ) (सप्ताह में तीन दिन): – गाड़ी सं. 05545 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 13.07.2025 से 08.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन – रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 16.50 बजे देवघर पहुंचेगी ।
वापसी में, गाड़ी सं. 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 13.07.2025 से 08.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन – रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को देवघर से 17.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।
जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि
– मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 12305/06 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, 22347/22348 हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, 22499/22500 देवघर-वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस, 12273/74 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, 22213/14 शालीमार-पटना-शालीमार एसी दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 हावड़ा-पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 पटना-कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 मधुपुर-आनंद विहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस, 22459/60 मधुपुर-आनंद विहार-मधुपुर हमसफर हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर 05 मिनट से कम समय के लिए रूकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनें जसीडीह में पांच मिनट के लिए रूकेगी ।
मेला अवधि के दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 13021/13022 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 13029/13030 हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, 13185/13186 हावड़ा-जयनगर-हावड़ा गंगा सागर एक्सप्रेस, 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जा रहा है ।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट