जमीन का चल रहा था विवाद, सरमेरा थाना क्षेत्र के गोवाचक की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क

सरमेरा थाना क्षेत्र के गोवाचक गांव में संदिग्ध अवस्था मे मंगलवार को एक महिला का उसके ही घर से शव मिला। महिला स्व बलदेव दास की 58 वर्षीय पत्नी कलवा देवी है। महिला की बेटी का आरोप है उसकी माँ कलवा देवी आंगनबाड़ी में सहायिका थी और इनका सेविका दयमुनि मुनि देवी से जमीन का विवाद चल रहा था।
सोमवार की शाम आंगनवाड़ी सेविका से झगड़ा हुआ था उसके बाद सेविका द्वारा सिर पर वार किया गया और ऐसिड भी पिलाया जिससे इनकी मौत हो गई। हत्या से पहले आंगनबाड़ी सहायिका की निर्मम पिटाई की गई। आंगनबाड़ी सहायिका घर में दस सालों से अकेले रहती थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को बुलाकर घटना का जांच कराया गया।
उसके बाद बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्प्ताल बिहार शरीफ लाया गया है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया प्रथम दृष्टया मारपीट कर हत्या की जाने की आशंका है। परिवार के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क