डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया जिले के अंबेडकर पथ स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में शुक्रवार को जदयू जिला कार्यकारिणी कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।

बैठक के मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी मनोज ऋषिदेव का जदयू जिला अध्यक्ष व नेताओं ने अंग वस्त्र बुके माला से भव्य स्वागत किया। बैठक के बीच-बीच में नीतीश कुमार जिंदाबाद, जनता दल यू जिंदाबाद, 225 फिर से नीतीश जैसे नारे गूंजते रहे।
बैठक में जिला संगठन प्रभारी मनोज ऋषिदेव ने प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष से बूथ स्तरीय सांगठनिक स्थिति का फीडबैक लिया और सभी स्तर के जदयू पदाधिकारीयों से 10 मार्च 2025 तक बूथ स्तरीय सशक्त मजबूत संगठन तैयार करने का अनुरोध किया।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट