हरनौत में जेडीयू विधायक हरिनारायण या उनके बेटे को टिकट मिला तो करेंगे बॉयकॉट ,रनौत में जेडीयू में फूटा गुस्सा
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-इस वक्त की सबसे बड़ी और चौंकाने वाली खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक प्रखंड हरनौत से आ रही है जहां अब जेडीयू के भीतर ही बगावत के सुर तेज हो गए हैं। जो नेता कल तक नीतीश कुमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे आज खुलकर उनके ही नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं।

दरअसल हरनौत प्रखंड से लगातार पांच बार जेडीयू विधायक रहे हरिनारायण सिंह को लेकर पार्टी में जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है। जेडीयू नेता संजयकांत सिंह ने तीखा हमला बोलते हुए कहा नीतीश कुमार हमेशा परिवारवाद के खिलाफ बात करते हैं, लेकिन आज वही बात हरनौत विधानसभा में लागू होती दिख रही है। पिछले चुनाव में हरिनारायण सिंह ने खुद चुनाव न लड़ने और बेटे को मैदान में उतारने की बात कही थी, लेकिन वे खुद ही उम्मीदवार बन गए। अब इस बार फिर वे अपने पुत्र को टिकट दिलाने की कोशिश में हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जेडीयू हरिनारायण सिंह या उनके पुत्र अनिल कुमार को टिकट देती है, तो हरनौत के हजारों कार्यकर्ता उनका विरोध और बॉयकॉट करेंगे।
बल्कि वे चुनाव में हराने तक का काम करेंगे।जेडीयू कार्यकर्ताओं की मांग है कि इस बार हरनौत सीट से या तो नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार, या फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता संजयकांत सिन्हा को टिकट दिया जाए।हरनौत से उठी यह बगावत न सिर्फ नीतीश कुमार के पैतृक क्षेत्र में राजनीतिक भूचाल ला सकती है, बल्कि जेडीयू के अंदर भी बड़ी दरार का संकेत दे रही है।
डीएनबी भारत डेस्क