BPSC परीक्षा में हुई धांधली के विरुद्ध पटना उच्च न्यायालय पहुंचे छात्र, वरिष्ठ अधिकवक्ता और जन सुराज उपाध्यक्ष वाई वी गिरी बोले – जन सुराज इस लड़ाई में बच्चों के साथ खड़ी है और उनकी मदद कर रही है

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

पटना/ प्रेस को संबोधित करते हुए जन सुराज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता वाई वी गिरी ने छात्रों द्वारा न्यायालय में दायर रिट याचिका की जानकारी देते हुए कहा कि BPSC अभ्यर्थियों ने हमें जानकारी दी कि 13 दिसंबर 2024 को आयोजित पीटी परीक्षा में कई परीक्षा केंद्रों पर SOP का पालन नहीं किया गया। इससे साफ पता चलता है कि आयोजित परीक्षा में जमकर धांधली हुई है और इसका परिणाम यह होगा कि जो बच्चे प्रतिभावान और मेहनती हैं उनका चयन नहीं हो पाएगा।

BPSC परीक्षा में हुई धांधली के विरुद्ध पटना उच्च न्यायालय पहुंचे छात्र, वरिष्ठ अधिकवक्ता और जन सुराज उपाध्यक्ष वाई वी गिरी बोले - जन सुराज इस लड़ाई में बच्चों के साथ खड़ी है और उनकी मदद कर रही है 2इसी को देखते हुए प्रशांत किशोर और जन सुराज ने यह निर्णय लिया कि छात्रों के हितों की रक्षा के लिए हम जो भी कर सकते हैं, करेंगे। इसी को देखते हुए प्रशांत जी पिछले 9 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। इसी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए कल छात्रों द्वारा उच्च न्यायालय पटना में रिट याचिका दायर की गई, जिसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए 15 जनवरी को सुनवाई की तिथि दी है। जन सुराज इस पूरी अदालती लड़ाई में छात्रों का पूरा समर्थन करेगा ताकि उन पर कोई आर्थिक बोझ न पड़े।

वाई वी गिरी ने नीतीश कुमार और उनकी सरकार से थोड़ा संवेदनशील होने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर छात्रों के हित के लिए पिछले 9 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। इसलिए नीतीश कुमार को BPSC परीक्षा में हुई धांधली की जांच करानी चाहिए और साथ ही प्रशांत जी का अनशन तुड़वाएं। नीतीश कुमार को तुरंत इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और उचित कदम उठाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से भी कहा है कि वे प्रशांत जी से उनका अनशन तोड़ने का अनुरोध करें क्योंकि बिहार के विकास और भविष्य के लिए एक मजबूत और स्वस्थ प्रशांत किशोर की जरूरत है।

Share This Article