28 जून से एक जुलाई तक हरिद्वार में अंडर 18 बालक बालिका राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित।
डीएनबी भारत डेस्क
प्रथम अंडर 18 बालक बालिका राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता जो आगामी 28 जून से 01 जुलाई तक हरिद्वार,उत्तराखंड में आयोजित हैं ।इस राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार राज्य की बालक बालिका कबड्डी टीम में बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के तीन खिलाड़ी का चयन किया गया है।
जिसमें बालिका वर्ग में स्टूडेंट क्लब बीहट की खिलाड़ी काजल कुमारी , बालक वर्ग में सपोर्टिंग क्लब बीहट के खिलाड़ी हाजीपुर निवासी आदर्श कुमार ,मल्हीपुर निवासी हर्ष कुमार का चयन किया है।विदित हो कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बेगूसराय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। वहीं बालिका वर्ग में क्वार्टर फाइनल तक टीम पहुंची थी।

उक्त जानकारी बेगूसराय जिला कबड्डी संघ सचिव सरोज कुमार ने दी। बिहार टीम में चयन होने और राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के प्रधान संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह, चैयरमेन श्याम नंदन सिंह पन्नालाल,
जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, डीएम तुषार सिंगला, जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, राजेश कुमार टूना, राजकुमार सिंह राजू, परमानंद सिंह, संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, पुलकित, नंदन, रामविलास सिंह सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी हैं।