बरौनी कानपूर पाइप लाइन मुख्यालय स्थानांतरण के विरोध में एआईवाईएफ के नए नेतृत्व को संघर्ष के मैदान में उतरना पड़ेगा अवधेश कुमार राय
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के योग्य युवाओं को बेगूसराय में ही रोजगार मिले और बरौनी कानपूर पाइप लाइन का मुख्यालय स्थानांतरण के विरोध में बेगूसराय एआईवाईएफ के नए नेतृत्व को संघर्ष के मैदान में उतरना पड़ेगा। उपर्युक्त बातें ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की नई जिला परिषद की बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारी को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय जिला मंत्री सीपीआई ने कहा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1967 में बरौनी रिफाइनरी के उत्पादों को विभिन्न शहरों तक पहुंचाने के लिए बरौनी कानपुर पाइपलाइन की स्थापना करोड़ों की लागत से की गई थी। इस कार्यालय में हजारों लोग नौकरी कर रहे हैं। हजारों लोग रोजी रोटी में लगें जिनका रोजगार छिन जायेगा।

इसलिए इसे किसी भी सूरत में यहां की जनता बर्दास्त नहीं करेगी। एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा,एआईवाईएफ के राज्याध्यक्ष शंभूदेवा, पूर्व छात्र नौजवान नेता राजेंद्र चौधरी,नौजवान संघ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजीव सिंह,एआईएसएफ जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार,सचिव सत्यम भारद्वाज ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान समय जो देश की हालत है इस हालात से निपटने के लिए एआईएसएफ एवं एआईवाईएफ को भगत सिंह राजगुरुसुखदेव अशफ़ाक उल्ला खान रामप्रसाद बिस्मिल जैसे शरीर से क्रांतिकारियों की विचारधाराओं से लैस होकर एक साथ संघर्ष का रास्ता हथियार करना पड़ेगा इसके लिए गांव गांव अंचल अंचल युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की जरूरत है।

ज्ञात हो कि आज दिनांक 11 जून,2025 को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बेगूसराय की नवगठित जिला परिषद की बैठक शबाब आलम की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कार्यानंद भवन में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ,10 सदस्यीय सचिव मंडल का गठन हुआ।
जिला अध्यक्ष शबाबआलमउपाध्यक्ष किशोर कुमार,रौशन कुमार ,रेनू कुमारी यादव ,अतुल्य कुमार अंजन
जिला मंत्री धीरेन्द्र कुमार सहसचिव रजनीश कुमार,राहुल कुमार,शशिकांत झा,सौरभ कुमार सर्वसम्मति से चुने गए।
पदाधिकारी के चुनाव के तुरंत बाद नौजवानों का जत्था नवनिर्वाचित अध्यक्ष शबाब आलम एवं सचिव धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बरौनी कानपूर पाइपलाईन स्थानांतरण के विरोध में कार्यानंद भवन से जीडी कॉलेज तक विरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान जीडी कॉलेज गेट पर एक सभा का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता एआईएसएफ जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार एवं एआईवाईएफ जिलाध्यक्ष शबाब आलम ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान एआईवाईएफ के अंचल सचिव मोहम्मद आकिब,ओम कुमार,नसीम,अजय तांती,अगम कुमार,आरजू खान,सुमन कुमार,बिट्टू यादव, ऋषिकांत कुमार, राजीव कुमार पासवान इत्यादि थे।
डीएनबी भारत डेस्क