बच्चों में कला बिखेरने की छिपी हुई अपार संभावनाएं को मंच पर ला रहा है नार्थ सेंट विलियम्स एकेडमी – विकास वैभव

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय-बच्चों में कला बिखेरने की छिपी हुई अपार  संभावनाएं को मंच पर ला रहा है नार्थ सेंट विलियम्स एकेडमी। संस्कृति व संस्कार की महत्ता शिक्षा के साथ साथ जीवन में भी है। उक्त बातें शनिवार की देर शाम में तीलरथ मोसादपुर स्थित नार्थ सेंट विलियम्स एकेडमी के काफी धूमधाम से मनाए 15वां वार्षिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह बीहट निवासी आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहा।

वार्षिकोत्सव समारोह को मुख्य अतिथि सह आईपीएस अधिकारी विकास वैभव, विशिष्ट अतिथि एसओएस बाल ग्राम उलाव के निर्देशक बीडी मालाकार,पैप्सी प्लांट हेड मनोज द्विवेदी, एच आर गौरव कुमार मिश्रा, लाइंस क्लब बेगूसराय के चिकित्सक डा संजीव अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, संदीप मस्करा, अजय मोहन तलवार, सतीश कुमार प्रसाद एवं नार्थ सेंट विलियम्स एकेडमी तीलरथ मोसादपुर के निर्देशक सह प्राचार्य मोहन कुमार ने संयुक्त रूप से ज्ञान की दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं इस दौरान वेदों उच्चारण, स्वास्ती वाचन, गणेश स्तुति, गणेश वन्दना आचार्य एवं नन्हें नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। खचाखच भरा मैदान में उत्साहित बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत व नृत्य की प्रस्तुति देकर महफ़िल को लूट लिया।

बच्चों में कला बिखेरने की छिपी हुई अपार संभावनाएं को मंच पर ला रहा है नार्थ सेंट विलियम्स एकेडमी - विकास वैभव 2गदगद हृदय से उपस्थित सभी गणमान्य एवं अभिवावकों ने अपने तालियों की गरगराहट से बच्चों के हौंसले बुलंद करने में मशगूल हो दिखे। वहीं सभी आगत‌‌‌ अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा बुके एवं मोमेंटो भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय परिवार के अगुवाई में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्यजनों द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

बच्चों में कला बिखेरने की छिपी हुई अपार संभावनाएं को मंच पर ला रहा है नार्थ सेंट विलियम्स एकेडमी - विकास वैभव 3

सम्मानित होने वाले बच्चों में चांदनी झा,शुभम झा, मुस्कान शर्मा,अनीश कुमार,अंश, प्रिंस सहित अन्य शामिल हैं। मौके पर शिक्षक उत्पल कुमार,मो अब्दुल्ला ,किरण कुमारी, पूजा कुमारी,उषा कुमारी एवं आशा कुमारी सहित सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं और छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

Share This Article